Larsen & Tubro मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated revenue 68120.42 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated net profit 5013.17 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का रेवेन्यू सेगमेंट वाईज

Infrastructure projects — 38,369.39 करोड़ रुपये रहा।

Energy projects — 8215.93 करोड़ रुपये रहा।

HI – Technology & services — 2571.18 करोड़ रुपये रहा।

IT & Technology services — 11,382.70 करोड़ रुपये रहा।

Financial services — 3598.24 करोड़ रुपये रहा।

Development projects — 1258 करोड़ रुपये रहा।

Others — 2515 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी के पास मार्च तिमाही के अंत तक order book 4.75 लाख करोड़ थी, जिसमें से 38% orders विदेशों से प्राप्त हुए।



कम्पनी बता रही है की वह ना सिर्फ देश मे बल्कि विदेशो मे भी metro project, urban transit systems, airports, roads & Bridges, residential projects, renewable energy, transmission and distribution, engineering works. यह सब करती है।

कम्पनी ने इस बार geographic wise ज्यादा कुछ नहीं बताया है।

रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे

आय या रेवेन्यू मार्च तिमाही मे कम्पनी का consolidated रेवेन्यू 67078.68 करोड़ रुपये रहा। / यही दिसम्बर तिमाही में consolidated revenue 55127.82 करोड़ रुपये था।

खर्चा

मार्च तिमाही मे कम्पनी ने raw materials पर खर्च किए 5547.44 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च किए 4835.59 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च किए 114.75 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च हुए 285.15 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 10729.52 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही में कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 10253.27 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation 1021.20 करोड़ का किया / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation 920.75 करोड़ का किया।

मार्च तिमाही मे admin & selling expenses 3069.82 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे admin & selling expenses 2446.49 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे 39,325.87 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे 31,550.40 करोड़ रुपये थे।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 7254.53 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 5676.00 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही में ब्याज का भुगतान 926.30 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 904.17 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 1418.30 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 1177.32 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 5003.54 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 3594.51 करोड़ रुपये था।

———————————-
#Larsen&tubro #L&Tmarchquarterresults #L&Tresults #results #reports #marchquarterresults #sabziimandi


Exit mobile version
Skip to content