Speciality restaurant मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी ने कोई तोडफोड रिजल्ट तो दिए है नहीं, बल्कि sales or profit दौनो पिछली तिमाही से घटकर आया है।

कम्पनी की मार्च तिमाही की आय या रेवेन्यू 96.19 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 115.98 करोड़ था।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे raw materials पर खर्च किया 30.14 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च हुए 34.77 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 23.12 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 24.44 करोड़ रुपये।



कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 11.36 करोड़ का depreciation किया / यही दिसम्बर तिमाही मे 10.78 करोड़ का depreciation किया था।

कम्पनी के मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे 29.03 करोड़ रुपये रहे / यही दिसम्बर तिमाही मे 33.24 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT — 7.26 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 19.38 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का ब्याज का भुगतान किया 3.40 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 3.81 करोड़ था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का टैक्स का भुगतान 0.50 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 1.40 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated net profit 3.36 करोड़ रुपये था / यही दिसम्बर तिमाही मे consolidated net profit 14.17 करोड़ रुपये था।

———————————-
#specialityrestaurantmarchquarterresults #specialityrestaurant #specialityrestaurantresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content