मार्च तिमाही रिजल्ट ( 2024 )

Tata communication मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट —

कम्पनी को मार्च तिमाही मे रेवेन्यू प्राप्त हुआ 5691.70 करोड़ रुपये। / यही दिसम्बर तिमाही मे कम्पनी का रेवेन्यू था 5633.26 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 1175.48 करोड़ रुपये। / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 1161.73 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation पर खर्च किए 665.84 करोड़ रुपये, / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation पर खर्च हुए 618.97 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे other expenses पर खर्च किए 3459.12 करोड़ रुपये, / यही दिसम्बर तिमाही मे other expenses 3337.22 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 447.46 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 526.82 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे ब्याज पर भुगतान किया 188.15 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 187.5 करोड़ रुपये ब्याज का भुगतान था।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे शायद tax refund मिला है 108.48 करोड़ रुपये / जबकि दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया था 113.47 करोड़ रुपये।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे net profit 315.68 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 40.28 करोड़ रुपये था।

Note — अगर कम्पनी का मार्च तिमाही का मूल्यांकन किया जाए तो रेवेन्यू तो ठीक ठाक ही रहा, टैक्स रिफंड की वजह से net profit मे बढत है परन्तु profit margin कोई खास बढत नहीं हुई है।

———————————-

#tatacomm #tatacommunicationmarchquarterresults #marchquarterresults #results #reports #tatacommresults #tatacommreports #sabziimandi

———————————-

TCS मार्च तिमाही 2024 रिजल्ट और रिपोर्ट —

कम्पनी का मार्च तिमाही 2024 को रेवेन्यू from operation 3.5% से बढ़कर 61237 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे consolidated net profit 12434 करोड़ रुपये रहा, यही पिछले साल मार्च तिमाही मे consolidated net profit 11392 करोड़ रुपये था।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे constant currency यानि डालर और यूरो की आय 2.2% से बढ़कर आई है।

कम्पनी की मार्च तिमाही मे order book 13.2 बिलियन डॉलर रही। वही कम्पनी की FY24 मे TCV ( total contract value) और भी सरल भाषा मे order pipeline 42.7 बिलियन डॉलर है, जो की अब तक का all time high performance hai.

अब कम्पनी का industry wise performance check कर लेते हैं।

1 –BFSI — इस सेक्टर मे मार्च तिमाही मे 31.3% से ग्रोथ हुई, यही पिछले साल मार्च तिमाही मे 32.9% ग्रोथ थी।

2 — consumer business — इस सैक्टर मार्च तिमाही मे 15.7% से ग्रोथ हुई यही पिछले साल मार्च तिमाही मे 16% से ग्रोथ हुई थी।

3 — life science & healthcare — गश इस सैक्टर मे मार्च तिमाही मे 10.9% से ग्रोथ यही पिछले साल मार्च तिमाही मे 10.9% से ग्रोथ हुई।

4 — manufacturing — मार्च तिमाही मे इस सैक्टर मे 8% से ग्रोथ हुई, यही पिछले साल मार्च तिमाही मे 8.8% से ग्रोथ हुई थी।

5 — Technology & services — मार्च तिमाही मे इस सैक्टर मे 8.2% से ग्रोथ हुई, यही पिछले साल मार्च तिमाही मे 8.9% से ग्रोथ हुई थी।

6 — communication & media — मार्च तिमाही मे इस सैक्टर मे 6.6 से ग्रोथ हुई, यही पिछले साल मार्च तिमाही मे 7.1% से ग्रोथ हुई थी।

7 — energy & resources — मार्च तिमाही मे इस सैक्टर मे 5.6% से ग्रोथ हुई, यही पिछले साल मार्च तिमाही मे 5.4% से ग्रोथ हुई थी।

8 — regional market — मार्च तिमाही मे इस सैक्टर मे 12.9% से ग्रोथ हुई, यही पिछले साल मार्च तिमाही मे 10.7% से ग्रोथ हुई थी।

Note — जिनको यह समझ नही आ रहा यह सब क्या है तो उन्हें बता दे, TCS एक software and technology base company और वो इन सब सैक्टर मे काम आने वाली technology or software की services देती है।

अब थोड़ा geography wise business भी देख लेते हैं।

कम्पनी का FY24 q4 मे 50% बिजनेस north America से आ रहा है।

कम्पनी का FY24 q4 मे 2% बिजनेस latin America से आ रहा है।

कम्पनी का FY24 q4 मे UK से 16.8% का बिजनेस आ रहा है।

कम्पनी का continental Europe से FY24 q4 मे 14.6% का बिजनेस आ रहा है।

कम्पनी का FY24 q4 मे asia Pacific से 7.8% का बिजनेस आ रहा है।

कम्पनी का FY24 q4 मे india region से 6.7% का बिजनेस आ रहा है।

कम्पनी का FY24 q4 मे middle east का बिजनेस 2.1% से आ रहा है।

इसका सीदा साधा मतलब है कम्पनी को किस region से कितना काम या आडर या रेवेन्यू प्राप्त हो रहा है।

कम्पनी का FY24 के q4 में margin 26% पर रहा, साल दर साल से compare करे तो यह 150 बेसिस पांइट बढकर आया है।

कम्पनी का मार्च तिमाही 2024 मे net margin 20.3% पर रहा, साल दर साल से compare करे तो यह 100 बेसिस पांइट से बढ़कर आया है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 28 रूपये पर शेयर dividend देने का ऐलान किया है।

कम्पनी ने यह भी बताया है की उनको AI technology के लिए बहुत डिमांड आ रही है वह कम्पनी भी AI technology पर अपना ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रही है, इसके साथ साथ कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कुछ Deal भी साईन की है।

Note — कम्पनी का बिजनेस north America से अच्छा खासा हो रहा तो America की ग्रोथ कम्पनी और उसके बिजनेस के लिए अच्छा संकेत माना जा सकता है।

AI technology का future bright लग रहा है।

———————————-

कम्पनी का रिजल्ट सरल भाषा मे।
मार्च दिसम्बर
रेवेन्यू, आय, — 61237 करोड़ / 60583 करोड़।

खर्चा
कर्मचारी की सैलरी — 35138 करोड़ / 34722 करोड़

Depreciation — 1246 करोड़ / 1233 करोड़

Other expenses — 8935 करोड़ / 9473 करोड़

EBIT — 17075 करोड़, /16017 करोड़

Intrest — 226 करोड़ / 230 करोड़

TAX — 4347 करोड़ / 3732 करोड़

Net profit — 12502 करोड़ / 11097 करोड़।

———————————-
#TCS #TCSmarchquarterresults #marchquarterresults #results #reports #profit #sabziimandi

———————————

Aanand rathi मार्च तिमाही 2024 रिजल्ट और रिपोर्ट —-

कम्पनी को मार्च तिमाही मे consolidated net profit 33% से बढ़कर 57 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है, साल दर साल से तुलना करे तो।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू from operation 34% से बढ़कर 197 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ, साल दर साल की तुलना करे तो।

कम्पनी बता रही है FY24 मे profit 34% से बढा है, वह FY24 मे रेवेन्यू 25% से बढा है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 9 रूपये पर शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

कम्पनी ने 3.7 लाख शेयर 4450 रुपये पर खरीदने के लिए Buy back offers लाने वाली है, जिसके लिए 164.65 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है।

कम्पनी की wealth management company मार्च तिमाही के अंत तक AUM ( assets under management) 59351 करोड़ रुपये हो गया है।

कम्पनी का management बता रहा है की उन्हें आगे भी 20 से 25% की ग्रोथ नजर आ रही है।

सरल भाषा मे कम्पनी का रिजल्ट
March / December

आय — 176.73 करोड़ / 174.89 करोड़

खर्चा

कर्मचारियों की सैलरी — 82.18 करोड़ / 76.14 करोड़

Depreciation — 3.94 करोड़ रुपये / 3.74 करोड़ रुपये

Other expenses — 24.04 करोड़ रुपये / 21.15 करोड़ रुपये

EBIT — 79 करोड़ / 78.08 करोड़

Interest — 1.83 करोड़ / 1.63 करोड़

TAX — 21.66 करोड़ / 19.52 करोड़ ।

Net profit — 55.50 करोड़ रुपये / 56.92 करोड़ रुपये।

———————————-
#anandrathimarchquarterresults #marchquarterresults #anandirathiresults #results #reports #sabziimandi

———————————-
CRISIL मार्च तिमाही 2024 रिजल्ट और रिपोर्ट —-

कम्पनी को मार्च तिमाही 2024 मे consolidated net profit 138 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated net profit पिछले साल मार्च तिमाही से तुलना करे तो 5.5% से घटकर आया है।

कम्पनी को मार्च तिमाही 2024 मे 738 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ है।

कम्पनी का मार्च तिमाही 2024 का रेवेन्यू पिछले साल मार्च तिमाही से तुलना करे तो 3% से बढ़कर आया है।

कम्पनी को मार्च तिमाही 2024 मे profit margin 26% रहा है, जो कि पिछले साल मार्च से तुलना करे तो 200 बेसिस पांइट घटकर आया है।

कम्पनी का बैंकिंग करोबार मे credit growth 16.5% से बढी है, इस तिमाही।

कम्पनी बता रही है की corporate Bond rating मे कम्पनी के पास अभी market leadership बनी हुई है, ratings agency का रेवेन्यू मार्च तिमाही मे 11.7% से बढ़कर आया है।

कम्पनी का मैनेजमेंट बता रहा है की FY24 मे growth थोड़ी challenging हो सकती है, due to macro economic & geopolitical अनिश्चितता।

कम्पनी ने 7 रूपये का interim dividend देने का ऐलान किया है।

Note — crisil अमेरिका की S&P की सब्सिडी कम्पनी है, यह भारत में और अन्य देशों मे कम्पनी और उसके performance को जांच परखकर उनको ratings देने का काम करती है साथ ही साथ थोड़ा बहुत बैकिंग का कारोबार भी कर लेती है।

सरल भाषा मे कम्पनी का रिजल्ट।

कम्पनी ने आय की — 737.68करोड़ / दिसम्बर तिमाही मे थी 917.74 करोड़

कम्पनी के खर्चे

कम्पनी ने मार्च महिने मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए — 423.57 करोड़ रुपये / दिसम्बर तिमाही मे 486.04 करोड़ रुपये

कम्पनी ने मार्च महिने मे other expenses — 121.95 करोड़ रुपये, / यही दिसम्बर तिमाही मे 162.72 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च महिने का EBIT — 175.10 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर महिने मे 243.77 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च महिने मे ब्याज पर खर्च किए — 0.70 लाख / यही दिसम्बर मे 0.78 लाख थे।

कम्पनी ने मार्च महिने मे टैक्स का भुगतान किया — 57.77 करोड़ रुपये, / दिसम्बर महिने मे 68.69 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च महिने मे net profit 137.72 करोड़ रुपये रहा, / यही दिसम्बर महिने मे 210.12 करोड़ रुपये था।

———————————-
#crisil #crisilmarchquarterresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————

Angel one मार्च तिमाही 2024 रिजल्ट और रिपोर्ट —

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated net profit 27% से बढ़कर आया है, कम्पनी का consolidated net profit 340 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated revenue 65% से बढ़कर 1357 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।

कम्पनी बता रही है की मार्च तिमाही मे trading activity specially in retail category reach at level record high, even commodity activity also gain in number.

कम्पनी बता रही है की मार्च तिमाही मे खर्चा बढने की वजह से profit margin 25% पर रहा जो कि पिछले साल की तुलना मे कम है।

कम्पनी बता रही है की clients acquisition, & technology upgrade में अच्छा खासा खर्च कर रही है, क्योंकि कम्पनी को zerodha, groww, & upstox से अच्छा खासा compitition मिल रहा है।

कम्पनी का रिजल्ट थोड़ा और सरल भाषा मे।

कम्पनी ने मार्च महिने मे आय प्राप्त की — 1357.28 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही में 1059.00 करोड़ रुपये थी।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च महिने मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए — 158.75 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 141.60 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे depreciation पर खर्च किए 16.69 करोड़ / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation पर खर्च किए 13.10 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे प्रोविजनिंग की 3.08 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे प्रोविजनिंग की थी 2.10 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे others expense पर खर्च किए — 666.60 करोड़ रुपये, / यही दिसम्बर तिमाही मे others expenses पर खर्च किए 517.40 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 513.16 करोड़ रुपये रहा, / यही दिसम्बर तिमाही मे 384.80 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही में ब्याज का भुगतान किया 55.64 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया था 35.60 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 118.83 करोड़ रुपये, / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया था 90.70 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 339.94 करोड़ रुपये रहा, / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 260.30 करोड़ रुपये था।

Note — कम्पनी का रेवेन्यू अच्छा खासा बढकर आया है, कम्पनी ग्राहकों के लिए खर्चा भी अच्छा खासा कर रही है, जिससे profit margin पर जरुर असर देखा गया, परन्तु इसे भविष्य का investment मानकर भी चल सकते हैं।

———————————-
#angelonemarchquarterresults #marchquarterresults #angeloneresults #results #angelonereports #reports #sabziimandi

———————————-

Just Dial मार्च तिमाही 2024 रिजल्ट और रिपोर्ट —-

कम्पनी को मार्च तिमाही मे 270.3 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ। यह पिछले साल की तुलना मे 16.2% अधिक है।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBITDA 70.6 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ जबकि EBITDA margin 26.1% पर रहा।

कम्पनी का PBT 147.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि net profit 115.6 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी के पास मार्च तिमाही मे unique visitors की संख्या 171.1 मिलियन रही।

कम्पनी के पास active paid campaign 5,83,690 दर्ज किए गए।

कम्पनी का cash & investment 4625.4 करोड़ रुपये पर रहा।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे B2B बिजनेस के लिए JD mart को लांच किया है, जिससे कम्पनी देशभर के manufacturers, Distributors, wholesalers को टारगेट किया जा सके।

कम्पनी ने JD pay भी लांच किया है।

——————————–

#Justdialmarchquarterresults #marchquarterresults #justdialresults #justdialreports #results #reports #sabziimandi

———————————-

Infosys मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी को मार्च तिमाही मे रेवेन्यू from operation 37,923 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे consolidated net profit 7969 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही का operating margin 20.1% पर रहा।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे constant currency मे 2.2% से गिरावट देखने को मिली, सरल भाषा मे बोलू तो डालर और यूरो मे कम पैसे मिले।

इसका एक मतलब यह भी है की विदेशी मार्केट से अभी भी डिमांड उतनी नहीं बढ रही है ।

कम्पनी FY25 के लिए गाइडेंस दे रही है constant currency 1% से 3% तक की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

कम्पनी FY25 के लिए operating margin 20% से 22% पर रह सकता है।

कम्पनी के पास FY24 में 17.7 बिलियन डॉलर की आडर बुक पडी है, वह मार्च तिमाही मे 4.5 बिलियन डॉलर की आडर बुक मिली है। सरल भाषा मे आडर पाईपलाइन भी कह सकते हैं।

कम्पनी के पास FY24 मे 2.9 बिलियन डॉलर का cash flow पड़ा है, Balance sheet में।

कम्पनी ने कुछ collabration किए हैं विदेशों मे AI, cloudbase technology, Digital technology. पर अधिक व अच्छा काम करने के लिए।

कम्पनी ने, musgrave, Prog holding inc., Pacific international Lines, वह Resolution Life Australasia इन सभी के साथ collabration करके AI, cloud offering, Digital technology पर ग्राहकों को अधिक सुविधा प्रदान की जा सके।

कम्पनी अपने पुराने साथी Zoopplus & Hasbro साथ भी अपना collabration बढा रही है।

कम्पनी का रिजल्ट थोड़ा और सरल भाषा मे।

कम्पनी की आय — मार्च तिमाही मे 37923 करोड़ रुपये हुई / यही दिसम्बर तिमाही मे 38821 करोड़ रुपये थी।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए — 20393 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 20651 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे Depreciation पर खर्च किए — 1163 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 1176 करोड़ रुपये थे।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे others expenses पर खर्च किए 8239 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे other expenses 8073 करोड़ रुपये थे।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 10350 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर मे EBIT — 8750 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज पर भुगतान किया — 110 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान था 131 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान रहा — 2265 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 2506 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही में net profit — 7975 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit — 6113 करोड़ रुपये था।

Note — कम्पनी का constant currency और operating margin दौनो में गिरावट थोड़ा सावधान होने का इशारा जरूर कर रही है।

———————————-

#infosysmarchquarterresults #marchquarterresults #infosysresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

बजाज ओटो मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी का मार्च तिमाही मे standalone net profit 1936 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही का standalone रेवेन्यू 11484.68 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी को FY24 मे कुल रेवेन्यू 44685 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ। यह अब तक का सबसे बड़ा नम्बर है।

कम्पनी के exports मे पिछली तिमाही से थोड़ी गिरावट जरूर देखी गई, परन्तु घरेलू डिमांड जबरदस्त दिखाई पड रही है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBITDA 2307 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBITDA margin 20.1% के आसपास रहा जो की खराब नहीं कहा जा सकता है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 80 रूपये पर शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

कम्पनी के रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

रेवेन्यू या आय — कम्पनी को मार्च तिमाही मे 11555 करोड़ रुपये प्राप्त हुए / यही दिसम्बर तिमाही मे 12165 करोड़ रुपये थे।

खर्चा —

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे raw materials पर खर्च किए — 7458.38 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च हुए 7890.82 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे माल खरीदा 728.02 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदा था 693.37 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 420.62 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 404.15 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation किया 92.81 / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation किया 92.91 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT 2551.44 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT 2678.32 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही में ब्याज का भुगतान किया 29.63 करोड़ / यही दिसम्बर तिमाही मे 12.10 करोड़ रुपये ब्याज का भुगतान किया।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 594.32 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 633.60 करोड़ रुपये था।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे net profit 1927.49 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 2032.62 करोड़ रुपये था।

Note — कम्पनी ने अच्छा परफॉरम किया है परन्तु three Wheeler, electric vehicles, वह exports नम्बर पर भी ज्यादा बात नहीं की है।

———————————-
#Bajajautomarchquarterresults #marchquarterresults #Bajajautoresults #Bajajautoreports #results #reports #sabziimandi

———————————-

Wipro मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी को मार्च तिमाही मे consolidated net profit 2835 करोड़ रुपये हुआ, यही अगर पिछले साल से तुलना करे तो यह 8% से कम हुआ है।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू from operation 22208 करोड़ रुपये रहा है, यही पिछले साल से तुलना करे तो 4% से गिरकर आया है।

कम्पनी का constant currency मार्च तिमाही मे 0.3% से गिरा है, सरल भाषा मे डालर और यूरो मे कम आय हुई है।

कम्पनी के पास total deal in pipeline 3.6 बिलयन डालर है, वह इसमें सबसे बड़ी डील 1.2 बिलियन डॉलर की है।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे oprating margin 16.4% पर रहा।

सेगमेंट वाईज

BFSI — Banking & financial services industry — 8.9% से गिरावट देखी गई रेवेन्यू मे।

Manufacturing industry — 11.5% से गिरावट देखी गई रेवेन्यू मे।

Communication industry — 20% से गिरावट देखी गई रेवेन्यू मे।

Healthcare industry — 1.3% से बढोत्तरी देखी गई रेवेन्यू में।

रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे

आय या रेवेन्यू — कम्पनी को मार्च तिमाही मे रेवेन्यू प्राप्त हुआ 22208.30 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे रेवेन्यू प्राप्त हुआ 22205.10 करोड़ रुपये।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे माल खरीदा 82.50 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च किए 145.30 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 13625.50 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 13423.40 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT 4231.20 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 3865.00 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 330.80 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 312.50 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 1004.00 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 851.50 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 2878.40 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 2701 करोड़ रुपये था।

———————————-
#wipromarchquarterresults #marchquarterresults #wiproresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

HDFC AMC मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024—

कम्पनी को मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 695.43 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ / यही दिसम्बर तिमाही मे रेवेन्यू 671.32 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर 86.71 करोड़ रुपये खर्च किए / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर 90.55 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation किया 13.34 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation किया 13.09 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 70.04 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे किए थे 71.54 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT 681.16 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT 638.99 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे ब्याज पर भुगतान किया 2.32 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज पर भुगतान किया 2.16 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 138 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया था 148.91 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 540.84 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 487.92 करोड़ रुपये था।

Note — इस रिजल्ट डाटा से दो अच्छी चीज निकल कर आ रही है, एक तो कम्पनी पर कोई कर्ज नही है ( ज्यादा कर्ज नहीं है) वह दुसरा मार्च तिमाही मे profit margin का बढकर आना अच्छा संकेत है।

———————————-

#Hdfcamcmarchquarterresults #HDFCAMCresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

HDFC Bank मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

HDFC Bank का मार्च तिमाही का standalone profit 16512 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।

बैंक की मार्च तिमाही मे net intrest income 24.5% से बढ़कर 29077 करोड़ रुपये प्राप्त हुई है।

बैंक का मार्च तिमाही मे total deposit 26.4% से बढ़कर 23798 बिलियन डॉलर हो गया है।

बैंक का CASA ratio 8.7% से बढ़कर आया है।

बैंक का gross advances ( loans) 55.4% से बढ़कर 25078 करोड़ रुपये हो गया है।

बैंक का retail loan 109% से बढ़कर आया है।

बैंक का rural banking loans 24.6% से बढ़कर आया है।

बैंक का corporate loans 4.2 से बढ़कर आया है।

बैंक का capital adequacy ratio मार्च तिमाही मे 18.8% पर रहा है।

सरल भाषा मे बैंक ने इतना पैसा साईड मे रखा हुआ है की अगर कोई अनहोनी या कोई लोन मे घाटा हो जाए तो उसे संभालने के लिए बैंक के पास extra पैसा है।

बैंक का gross NPA 1.24% पर रहा।

बैंक का मार्च तिमाही मे Net NPA 0.33% पर रहा।

बैंक ने मार्च तिमाही मे एक 10900 करोड़ का adjustment किया है।

बैंक ने मार्च तिमाही मे 19.5 रूपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

बैंक बता रहा है bank credit loan growth अच्छी लग रही है।

———————————-

#HDFCmarchquarterresults #HDFCBANKmarchquaryerresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

रिलायंस मार्च तिमाही रिजल्ट 2024
laxman1512 laxman1512
2 mins ago
रिलायंस मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही मे standalone net profit 18915 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 2,40,715 करोड़ रुपये रहा है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBITDA 2,40,715 करोड़ रुपये रहा है।

कम्पनी यह भी बता रही है की रिलायंस देश की पहली ऐसी कम्पनी बन गई है जिसने per tax profit FY24 मे 1 लाख करोड़ से ज्यादा किया है।

कम्पनी ने FY24 मे 10 लाख करोड़ से ज्यादा का रेवेन्यू प्राप्त किया है।

कम्पनी का मैनजमेंट GAS price पर बता रहा है की GAS prices अभी फिलहाल stable बनी रहेगी।

कम्पनी का मैनजमेंट jio mart पर बात करते हुए बता रहा है वह average order values को बढाने पर जोर दे रही है, वह jio mart platform को और सुगम बनाने के लिए भी काम कर रही है।

कम्पनी का मैनजमेंट यह भी बता रहा है की कम्पनी निकट भविष्य मे और भी acquisition, IP rights , trademarks खरीदने पर भी काम करती रहेगी।

सरल भाषा मे रिटेल बिजनेस का बढाने के लिए ब्रांड को खरीदना, जियो टिवी के लिए स्पोर्ट्स राइटस खरीदना, इत्यादि पर काम होना।

कम्पनी का मैनजमेंट बता रहा है की Fuels की डिमांड अच्छी बनी हुई है, जो की operating margin को अच्छा सपोर्ट कर रही है।

कम्पनी KG-D6 पर बात पर करते हुए बता रहा है कम्पनी ने KG-D6 block मे 30MMSCMD तक का production achieve कर लिया है, अब कम्पनी देश का 30% gas production संभाल रही है।

सेगमेंट वाईज — oil to chemical

कम्पनी को मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 1,42,634 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBITDA 16,777 करोड़ रुपये रहा।

————
2 — Media business —

कम्पनी का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 2419 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ। यह sports, tv, movie, & news सभी को सम्मलित करके बता रहे हैं।

—————

3 — Retail business

कम्पनी ने मार्च तिमाही के अंत तक 562 स्टोर खोल दिए है देशभर में।

कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 2415 करोड़ के आसपास हुआ है।

—————

4 — Reliance Jio

कम्पनी के पास मार्च तिमाही के अंत तक 108 मिलयन 5G कस्टमर हो गए हैं।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ( ARPU) average rate per users 181.7 रूपये के आसपास हो गई है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 5337 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 25959 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBITDA 13612 करोड़ रुपये रहा है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का margin 52.4% पर रहा, जो की जबरदस्त कहा जा सकता है।

कम्पनी के मैनजमेंट ने रिलायंस जियो के IPO plan पर भी थोड़ी चर्चा की है।

———————————-

#reliancemarchquarterresults #reluanceresults #marchquarterresults #reluancejio #results #reports #sabziimandi

———————————-

Site iconsabziimandi.com
HATSUN AGRO मार्च तिमाही रिजल्ट 2024
laxman1512 laxman1512
2 mins ago
HATSUN AGRO मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी को मार्च तिमाही में आय प्राप्त हुई 2046.87 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे आय हुई थी 1887.49 करोड़ रुपये।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे raw materials खरीदा 1581.18 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 1660.59 करोड़ था।

कम्पनी के पास मार्च तिमाही मे stock पढा था 162.67 करोड़ का / यही दिसम्बर तिमाही मे कम्पनी के पास stock पढा था 346.77 करोड़ रुपये।

सरल भाषा मे समझे तो कम्पनी की sales तिमाही दर तिमाही बढकर आ रही है।

कम्पनी ने कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 60.43 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 55.05 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation किया 110.89 करोड़ रुपये का। / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation किया 101.61 करोड़ रुपये का।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 337.50 करोड़ रुपये का / यही दिसम्बर तिमाही मे कम्पनी ने दुसरे खर्चे किए 305.22 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT 120.87 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT 115.14 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का ब्याज का भुगतान 49.98 करोड़ रुपये का / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 38.48 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 18.74 करोड़ रुपये का / यही दिसम्बर तिमाही का टैक्स का भुगतान 19.26 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 52.16 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 57.40 करोड़ रुपये था।

———————————-

#HATSUNAGRO #HATSUNAGROmarchquarterresults #HATSUNAGRORESULTS #marchquartetresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

Tejas network मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट —

कम्पनी की आय या रेवेन्यू मार्च तिमाही मे 1326.88 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे रेवेन्यू 559.96 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Raw materials पर खर्च किए 778.56 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे Raw materials पर खर्च किए 433.49 करोड़।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 111.19 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 83.90 करोड़ रुपये था।



कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation किया 58.18 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही Depreciation किया 48.17 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 108.19 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 68.49 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT 260.61 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही EBIT -40. 52 अर्थात घाटा था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 28 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 8.25 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 85.83 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर मे टैक्स का भुगतान -3.90 अर्थात कम्पनी घाटे थी कमाई नहीं तो टैक्स कैसा।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे net profit 146.78 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net loss 44.87 करोड रुपए था।

Note — लोग इस शेयर पर कम्पनी के net profit मे आने पर खूशी मना रहे, जबकि हमें इसके प्रोडक्ट और पोटफोलियो और parent company पर ध्यान लगाकर इसमें अच्छे लेवल पर निवेश के लिए सोचा जा सकता है।

हमने इसे नीचे के लेवल पर अगस्त के शुरू मे दिया था।

आपको एक बार कम्पनी की वेबसाइट जरूर देखनी और पढनी चाहिए।

———————————-

#tejasnetwork #tejasnetworkmarchquarterresults #tejasnetworkresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

AU SMALL Finance Bank मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट

बैंक का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू from operation 3385.62 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 3185.51 करोड़ रेवेन्यू था।

बैंक का मार्च तिमाही मे net profit 370.74 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 375.25 करोड़ रुपये था।

बैंक की मार्च तिमाही मे Net intrest income 1337 करोड़ रुपये रही।

Profit कम हुआ क्योंकि बैंक ने Fincare Bank के साथ मर्जर मे 77 करोड़ का एक adjustment payment किया है।

बैंक का मार्च तिमाही के अंत या FY24 के अंत तक Deposits 87,182 करोड़ रुपये हो गया था। अगर पिछले साल से तुलना करे तो deposits 26% से बढा है

बैंक के पास मार्च तिमाही के अंत तक या FY24 के अंत तक gross advances 73,999 करोड़ रुपये हो गई है।



सरल भाषा मे लोन की बुक या लोन बांटे।

बैंक के पास 9.6 लाख credit cards ग्राहक है।

बैंक का return on assets 1.6% से बढा है।

बैंक का return on equity 13.5% से बढा है।

बैंक का रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

बैंक को आय या रेवेन्यू प्राप्त हुआ मार्च तिमाही मे 3385.62 करोड़ / यही दिसम्बर तिमाही मे था 3185.51 करोड़।

खर्चा

बैंक का मार्च तिमाही मे ब्याज पर भुगतान किया 1492.47 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 1410.95 करोड़ रुपये।

बैंक ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर 555.87 करोड़ खर्च किए / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 528.75 करोड़ रुपये।

बैंक ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 672.62 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे थे 588.73 करोड़ रुपये।

बैंक ने मार्च तिमाही मे प्रोविजनिंग की 132.51 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे प्रोविजनिंग की थी 158.94 करोड़ रुपये।

बैंक का मार्च तिमाही मे Profit before tax 458.84 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे profit before tax 498.15 करोड़ रुपये था।

बैंक ने मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 84.10 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया था 122.90 करोड़ रुपये।

बैंक का मार्च तिमाही मे net profit 370.74 करोड़ रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 375.25 करोड़ रुपये था।

———————————-

#ausmallfinancebankmarchquarterresults #ausmallfinancebankresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

Indian Hotel मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 1951 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी को FY24 मे रेवेन्यू 6952 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे PAT 418 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी को FY24 मे PAT 1259 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBITDA 706 करोड़ रुपये पर रहा।

कम्पनी का FY24 का EBITDA 2340 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBITDA margin 36.2% पर रहा।

कम्पनी का FY24 मे EBITDA margin 33.7% पर रहा।

कम्पनी का रेवेन्यू 17% से बढ़कर आया है, इस तिमाही का room का रेवेन्यू 19% से बढ़कर आया है, food & Beverage का रेवेन्यू 12% से बढ़कर आया है।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे room occupancy 67% पर रहा।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 51 नए होटल डील साईन की है, अब कम्पनी के पास 310 होटल हो गए हैं।

कम्पनी का मैनजमेंट FY25 के बारे मे बताते हुए कह रहा है की हम 300 प्लस होटल और 2206 करोड़ रुपये Balance sheet मे लेकर आगे बढ रहे हैं।



कम्पनी के प्रमुख ब्रांड — TAJ hotel, TAJ vivanta, Ginger hotel है यह देश व विदेश मे फैले हुए हैं।

रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे

आय या रेवेन्यू — कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 1905.34 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर मे 1963.84 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे raw materials पर खर्प किए 139.84 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 153.19 करोड़ रुपये खर्च हुए थे raw materials पर ‌।

कम्पनी की मार्च तिमाही कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 467.84 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 468.64 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation किया 119.73 करोड़ रुपये। / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation 114.31 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 586.19 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे 657.87 करोड़ रुपये थे।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 51.50 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 53.16 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 141.60 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 166.72 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 393.09 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर मे net profit 437.99 करोड़ रुपये था।

———————————-
#indianhotelmarchquarterresults #indianhotelresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

Larsen & Tubro मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated revenue 68120.42 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated net profit 5013.17 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का रेवेन्यू सेगमेंट वाईज

Infrastructure projects — 38,369.39 करोड़ रुपये रहा।

Energy projects — 8215.93 करोड़ रुपये रहा।

HI – Technology & services — 2571.18 करोड़ रुपये रहा।

IT & Technology services — 11,382.70 करोड़ रुपये रहा।

Financial services — 3598.24 करोड़ रुपये रहा।

Development projects — 1258 करोड़ रुपये रहा।

Others — 2515 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी के पास मार्च तिमाही के अंत तक order book 4.75 लाख करोड़ थी, जिसमें से 38% orders विदेशों से प्राप्त हुए।



कम्पनी बता रही है की वह ना सिर्फ देश मे बल्कि विदेशो मे भी metro project, urban transit systems, airports, roads & Bridges, residential projects, renewable energy, transmission and distribution, engineering works. यह सब करती है।

कम्पनी ने इस बार geographic wise ज्यादा कुछ नहीं बताया है।

रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे

आय या रेवेन्यू मार्च तिमाही मे कम्पनी का consolidated रेवेन्यू 67078.68 करोड़ रुपये रहा। / यही दिसम्बर तिमाही में consolidated revenue 55127.82 करोड़ रुपये था।

खर्चा

मार्च तिमाही मे कम्पनी ने raw materials पर खर्च किए 5547.44 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च किए 4835.59 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च किए 114.75 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च हुए 285.15 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 10729.52 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही में कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 10253.27 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation 1021.20 करोड़ का किया / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation 920.75 करोड़ का किया।

मार्च तिमाही मे admin & selling expenses 3069.82 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे admin & selling expenses 2446.49 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे 39,325.87 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे 31,550.40 करोड़ रुपये थे।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 7254.53 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 5676.00 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही में ब्याज का भुगतान 926.30 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 904.17 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 1418.30 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 1177.32 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 5003.54 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 3594.51 करोड़ रुपये था।

———————————-
#Larsen&tubro #L&Tmarchquarterresults #L&Tresults #results #reports #marchquarterresults #sabziimandi

———————————-

DLF मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी को मार्च तिमाही मे consolidated net profit 630.11 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी को मार्च तिमाही की income 2316.70 करोड़ रुपये रही।

कम्पनी का FY24 मे total net profit 2727.09 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का FY24 मे total income 6958.34 करोड़ रुपये रही।

कम्पनी का काम सिर्फ residential property मे ही नहीं commercial property मे भी अच्छा काम है।

कम्पनी बता रही थी कम्पनी को सालाना 4000 करोड़ रुपये तो rental income से प्राप्त हो जाती है।



कम्पनी का रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

कम्पनी की आय या रेवेन्यू कम्पनी को मार्च तिमाही मे आय प्राप्त हुई 2134.84 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे आय प्राप्त हुई 1521.25 करोड़ रुपये।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Raw materials पर खर्च किए 861.66 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च हुए 664.05 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 123.52 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 125.69 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे depreciation पर खर्च हुए 36.68 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation पर खर्च किए 37.95 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT 899.29 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT 595.28 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 97.70 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 83.74 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 171.48 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 135.04 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 630.11 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 376.50 करोड़ रुपये था।

Note — एक बात ध्यान देने योग्य है कम्पनी 2300 की आय करके 600 तक का profit बना रही है, मतलब profit margin अच्छा है।

———————————-
#DLF #DLFresults #DLFmarchquarterresults #results #reports #marchquarterresults #sabziimandi

———————————-

Zomato मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 3797 करोड़ रुपये रहा, इसमें food delivery, Blinkit, B2B, B2C सब शामिल हैं।

कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 175 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी के शेयर धारकों के लिए खूश खबरी है, Blinkit का बिजनेस EBITDA मार्च तिमाही तक positive आ गया है।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे GOV ( gross order value) 13536 करोड़ रुपये रहा है इसमें भी ( food delivery, quick commerce, and B2B, B2C) सब शामिल हैं।



Food delivery business GOV — 28% से बढा है yoy ( 0.6% घटा QOQ)

Quick commerce Business GOV — 97% से बढा है YOY ( 14% बढा है QOQ)

कम्पनी के पास average monthly active customer मार्च तिमाही मे 19 मिलियन थे।

रेवेन्यू — इसमें Food delivery revenue + B2B + quick commerce revenue + going out revenue इन सबको मिलाकर कम्पनी का रेवेन्यू calculate होता है।

Adjusted revenue — ग्राहक जो डिलवरी के charges देता है, वह platform fees pay करता है।

Quick commerce — Blinkit की गणित

Orders — सभी orders को मिलाकर गणना की जाती है, इसमें एक बार के लिए cancel orders को भी शामिल किया जाता है।

GOV ( gross order value) — माल की MRP से orders value calculate की जाती है। वह fruit & vegetables मे final selling price से गिना जाता है।

रेवेन्यू — कमीशन income, Delivery charges, + ad revenue.

Note — शेयर मे मुनाफा वसुली हो रही है परन्तु रिजल्ट पढने के बाद 160 के आसपास शेयर आकर्षक नजर आता है, Blinkit भी बहुत जल्द profit मे सहयोग करने लग जाऐगा।

———————————-
#zomato #zomatomarchquarterresults #zomatoresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

टाटा मोटर्स मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated revenue 1,19,986 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का JLR का रेवेन्यू 7860 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का passenger vehicles का रेवेन्यू 14431 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का commercial vehicles का रेवेन्यू 21590 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated PAT 17529 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 3 रूपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।



JAGAUR & LAND ROVER —-

कम्पनी बता रही है की इस FY24 मे JLR की जबरदस्त डिमांड बनी रही, मार्च तिमाही मे भी अच्छी डिमांड दिखाई दी।

RANGE ROVER electric की डिमांड मार्च तिमाही के अंत 28700 यूनिट की waiting list थी।

TATA commercial —

कम्पनी का commercial vehicle मे 39.1% का मार्केट शेयर बना हुआ है। यह बता रहा है की कम्पनी की कितनी strong hold है अभी भी।

कम्पनी के पास 140 प्रोडक्ट और उनके 700 variant है।

Tata passenger —

कम्पनी ने यहाँ कुछ भी बडा चढ़ा नहीं बोला क्योंकि इसमें कम्पनी का मामला थोड़ा कमजोर है, परन्तु electric vehicles मे अभी भी कम्पनी की strong hold है।

Note — कम्पनी के रिजल्ट से दो बातो का पता चल रहा है अमेरिका यरोप मे न्यूज़ चैनल मे मंदी है बाकी सडको पर JLR और भारत मे commercial vehicle की जबदस्त डिमांड भारत का हालचाल बता रही है।

———————————-
#Tatamotors #Tatamotorsresults #Tatamotorsmarchquarterresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

टाटा पावर मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी का FY24 मे PAT 4280 करोड़ रुपये हो गया है।

कम्पनी का FY24 का रेवेन्यू 61,542 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का FY24 का PAT or revenue का परफॉरमेंस अब तक का सबसे अच्छा रहा है।

कम्पनी को मार्च तिमाही का consolidated net profit 729.23 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का revenue 16256 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का renewable energy portfolio 4.5 Gw तो उपयोग मे आ रहा है बाकी 5.5 GW बहुत जल्द तैयार होकर उपयोग मे आने लगेगा।

कम्पनी के पास renewable energy portfolio 10 GW तक बहुत जल्द हो जाऐगा।

कम्पनी का rooftop business segment 2.6 GW तक पहुँच गया है।

एक बात ध्यान देने योग्य है पिछले कुछ सालों से कम्पनी अपने मुनाफे मे बढोत्तरी कर रही है। इससे समझा जा सकता है कम्पनी का बिजनेस अच्छा कर रहा है।

कम्पनी ने अब तक 530 शहरों मे EV charging point लगा दिए है। यह कम्पनी और दुसरी कम्पनी टाटा मोटर्स दौनो के लिए अच्छी खबर है।



कम्पनी के रिजल्ट थौडी और सरल भाषा मे।

आय — कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated revenue 15846.58 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर मे consolidated revenue 14651.00 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी का मार्च तिमाही मे consumption of raw materials पर खर्च किए 1771.13 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे consumption of raw materials 1661.18 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च किए 13.42 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च हुए 5.65 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 1084.50 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मू कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 981.55 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे 1040.77 करोड़ का depreciation किया / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation 926.27 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 10234.47 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 9890.49 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 1980.42 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 2134.28 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 1135.72 करोड़ रुपये रहा। / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 1094.26 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का टैक्स का भुगतान 491.44 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 412.64 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated net profit 729.23 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे consolidated net profit 817.10 करोड़ रुपये था।

———————————-
#Tatapowermarchquarterresults #Tatapower #Tatapowerresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

फेडरल बैंक मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

बैंक को मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 6732.23 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

बैंक को मार्च तिमाही मे net profit प्राप्त हुआ 906.30 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

बैंक के पास मार्च तिमाही तक total deposit 2,52,534.02 करोड़ रुपये हो गए हैं।

बैंक के पास मार्च तिमाही तक total loan book 2,09,403.34 करोड़ रुपये हो गया है।

बैंक का मार्च तिमाही मे net intrest income 2195.11 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।

बैंक की मार्च तिमाही मे net income grow हुई 15% के आसपास।

बैंक का मार्चः तिमाही का gross NPA 4528.87 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का मार्च तिमाही मे NPA 1255.33 करोड़ रुपये रहा।



बैंक का रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे

आय — बैंक का मार्च तिमाही मे consolidated revenue 7149.12 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे consolidated revenue 6983.55 करोड़ रुपये था।

खर्चा

बैंक का मार्च तिमाही मे ब्याज भुगतान किया 3936.34 करोड़ रुपये / यही बैंक का दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 3759.68 करोड़ रुपये था।

बैंक का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी 985.33 करोड़ रुपये खर्च किए / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 787.62 करोड़ रुपये।

बैंक का मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे हुए 1007.94 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे हुए 912.59 करोड़ रुपये।

बैंक का मार्च तिमाही मे operating profit 1219.55 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे operating profit 1533.66 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का मार्च तिमाही मे profit before tax 1296 करोड़ रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे profit before tax 1419 करोड़ रुपये था।

बैंक का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 323.65 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 356.57 करोड़ रुपये था।

बैंक का मार्च तिमाही मे net profit 972.39 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 1063.24 करोड़ रुपये था।

———————————-
#fedralbankmarchquarterresults #Fedralbank #Fedralbankresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

SBI मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

बैंक का मार्च तिमाही का net profit 20698 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का FY24 का total net profit 61077 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का मार्च तिमाही मे revenue from operation 1,64,914.36 करोड़ रुपये रहा।

बैंक को मार्च तिमाही मे ब्याज से आय प्राप्त हुई 1,11,043 करोड़ रुपये।

बैंक ने मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 69,387 करोड़ रुपये।

बैंक ने मार्च तिमाही मे net intrest income 41,655 करोड़ रुपये प्राप्त की।

बैंक का मार्च तिमाही तक loan book या gross advances 15% से बढ़कर 37,67,535 करोड़ रुपये हो गया है।

बैंक का मार्च तिमाही का retail loan 13,52,265 करोड़ रुपये हो गया है।

बैंक का मार्च तिमाही मे home loan 7,25,818 करोड़ रुपये हो गया है।

बैंक का मार्च तिमाही के अतं तक deposit 49,16,077 करोड़ हो गया है।

बैंक का मार्च तिमाही मे gross non performing assets 84,276 करोड़ रुपये हो गया है।

बैंक का मार्च तिमाही में NPA 21,051 करोड़ रुपये हो गया है।



बैंक का रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

बैंक को मार्च तिमाही मे आय या रेवेन्यू प्राप्त हुआ 1,64,914.36 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 1,53,071.54 करोड़ रुपये रहा।

खर्चा

बैंक ने मार्च तिमाही मे ब्याज पर भुगतान किया 70,664.02 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 68,091 करोड़ रुपये था।

बैंक ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 17,760.41 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 20,775.87 करोड़ रुपये।

बैंक के मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे हुए 45,266.54 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे बैंक के दुसरे खर्चे 40,413.75 करोड़ रुपये थे।

बैंक ने मार्च तिमाही प्रोविजनिंग की 2391.53 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 1445.25 करोड़ रुपये था।

बैंक ने मार्च तिमाही मे profit before tax 28,851.86 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे PBT 15244.83 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 7115.39 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 3962.17 करोड़ रुपये था।

बैंक का मार्च तिमाही मे net profit 21,736.47 करोड़ रुपये था / यही बैंक का दिसम्बर तिमाही मे net profit 11,282.66 करोड़ रुपये था।

———————————-
#SBImarchquarterresults #SBI #SBIresults #marchquarterresults #reports #results #sabziimandi

———————————-

Godrej consumer मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही मे consolidated volume grow 12%

कम्पनी का मार्च तिमाही मे consolidated sales grow 6%

कम्पनी का मार्च तिमाही मे constant currency grow 30%

कम्पनी का धरेलू बिजनेस volume grow 15% & sales grow 12%

कम्पनी का मार्च तिमाही मे indonesia बिजनेस volume 12% grow, & sales 12% grow.

कम्पनी का अफ्रीका, अमेरिका, मिडल इस्ट की बिजनेस sales 16% बढी, परन्तु constant currency मे 22% की downside देखी गई।

इसका सीधा सा मतलब है raw materials मंहगा हो गया है। इसलिए profit margin कम।

कम्पनी का latin America व SAARC देशों मे भी sales बढी है।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे Home care बिजनेस 6% से बढा, इसमें air freshener, mosquito machine, fabric care products इत्यादि आते हैं।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे personal care बिजनेस 4% से बढा है, इसमें cinthol, hair color इत्यादि आते हैं।

कम्पनी के प्रोडक्ट park Avenue & kamasutra ने भी मार्च तिमाही मे 137 करोड़ की sales की है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 3,365.11 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे consolidated net loss 1893 करोड़ रहा।

कम्पनी ने बताया यह घाटा एक adjustment करने के लिए हुआ है, कम्पनी ने अपना कारोबार बढाने के लिए विदेशों मे कुछ investment किए है, जिनका adjustment इस तिमाही मे किया गया है।

———————————-
#godrejconsumermarchquarterresults #godrejconsumer #godrejconsumerresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

Hero moto corp मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही का standalone net profit 1016 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का standalone revenue 9519 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 40 रूपये का final dividend देने का ऐलान किया है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 13.92 लाख यूनिट गाडिया बेची है।



कम्पनी ने FY24 मे total 56.21 लाख यूनिट गाडिया बेची है।

कम्पनी का FY24 का total revenue from operation 37,456 करोड़ रुपये रहा है।

कम्पनी का FY24 का total profit 3968 करोड़ रुपये रहा।

———————————-
#Heromotocorpmarchquarterresults #Heromotocorp #Heromotocorpresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

TVS motors मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated net profit 348.59 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated revenue 10042 करोड़ रुपये रहा है।

कम्पनी बता रही है की FY24 मे कम्पनी ने अब तक का highest ever profit प्राप्त किया है। सरल भाषा मे FY24 कम्पनी के लिए सबसे अच्छा साल रहा मुनाफे को लेकर।



कम्पनी ने FY24 मे 40 लाख गाडिया बेची है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे two wheeler, three wheelar, electric vehicles सब मिलाकर 10.63 लाख यूनिट गाडिया बेची है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे motorcycle 5.11 लाख यूनिट।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे स्कूटर 3.96 लाख यूनिट।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे electric vehicles 0.49 लाख यूनिट बेची है।

———————————-
#Tvsmotorsmarchquarterresults #Tvsmotors #Tvsmotorsresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

Dr, Reddy मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 7083 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का PAT 1307 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का FY24 मे total revenue 27916 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का FY24 का total PAT 5,569 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कुछ collabration किए — Sanofi, BAYER, EVENITY, MENOLABS, Histallay.



कम्पनी का रेवेन्यू north America से 3263 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का रेवेन्यू यूरोप से 521 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का भारतीय बिजनेस से रेवेन्यू 1,127 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का emerging market का रेवेन्यू 1209 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का global generics 6119 करोड़ रुपये का बिजनेस रहा। वह pharmaceutical 822 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी निरंतर अपना बिजनेस बढाने के लिए नए नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है, वह अपने पोटफोलियो को भी बढा रही है।

कम्पनी ने 40 रूपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

———————————-
#Drreddymarchquarterresults #Drreddyresults #Drreddy #results #reports #marchquarterresults #sabziimandi

———————————-

Lupin मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 –

कम्पनी का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 4895.1 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का profit 359.4 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे notrh America से 1901 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे india से 1601.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे growth market 509.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे EMEA market से 531.8 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ।

कम्पनी को Rest of world ( ROW) से 938 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त हुआ।



कम्पनी की अमेरिका मार्च तिमाही की sales 0.6% सु बढकर आई है, मार्च तिमाही मे 1901 करोड़ रही / यही दिसम्बर तिमाही मे 1888.5 करोड़ थी।

कम्पनी के पास अब अमेरिका मे टोटल 161 जेनरिक प्रोडक्ट हो गए मार्च तिमाही के अंत तक।

कम्पनी अमेरिका मार्केट मे जेनरिक दवाओ मे तीसरा सबसे बड़ा player है , वह overall us total market मे भी 3 सबसे बड़ा player है।

कम्पनी का Gobal API मे sales 7.5% से बढ़कर आई है पिछली तिमाही की तुलना मे।

Research & Development
कम्पनी ने FY24 मे 1526.5 करोड़ का खर्चा किया R&D में।

कम्पनी ने 8 रूपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

———————————-
#lupinmarchquarterresults #lupinresults #lupin #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

डाबर मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated net profit 350 करोड़ रुपये रहा है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का revenue from operation 2815 करोड़ रुपये रहा है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBITDA 467 करोड़ रुपये रहा ।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे consolidated operating margin 16.6% पर रहा है।

कम्पनी का सबसे popular product hajmola का sales 16% से बढा है।

कम्पनी का home care बिजनेस 7.5% से बढ़कर आया है।

कम्पनी का food & Fmcg बिजनेस 21% से बढा है।

यहाँ sale volume पर बात कर रहे है।

कम्पनी का विदेशी करोबार या constant currency growth 12% से बढ़कर आई है।

सरल भाषा मे डालर मे आय बढी है।

कम्पनी का Egypt का कारोबार 63% से बढा है।

कम्पनी का turkey का कारोबार 39% से बढा है।

कम्पनी का middle east & north Africa का बिजनेस 6.3% से बढा है।



रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

आय — कम्पनी की आय या रेवेन्यू 2814.64 करोड़ रुपये रहा है / यही दिसम्बर तिमाही मे 3255.06 करोड़ रुपये थी।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे raw materials पर खर्च किए 1219.62 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे खर्च हुए 1270.40 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे माल की खरीदारी पर खर्च किए 280.40 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल की खरीदारी पर खर्च किए 322.81 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 316.23 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 310.60 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे depreciation
किया 107.36 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation किया 96.89 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे admin & selling expenses पर खर्च किए 183.65 करोड़ रुपये। / यह खर्चा दिसम्बर तिमाही मे नही हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 488.30 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 698.30 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज पर भुगतान 35.24 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 36.49 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 111.44 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 154.97 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 341.62 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 506.84 करोड़ रुपये था।

———————————-
#daburmarchquarterresults #daburresults #dabur #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

Godrej properties मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही मे sale & pre booking 9519 करोड़ रुपये रहा, यह अब तक का highest quarter sales है।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे आय या cash collection 4693 करोड़ रहा, इसमें land sales, land rents और भी दुसरे services शामिल हैं।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे रेवेन्यू प्राप्त किया 1426.09 करोड़ रुपये रहा, यह मकान बेचने की बात हो रही है।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे profit 471 करोड़ रुपये रहा। यह भी अब तक का highest ever quarter results है।

कम्पनी ने FY24 मे total 12.5 मिलियन Sq foot land का सोदा किया है।

कम्पनी के पास मार्च तिमाही के अंत तक बुकिंग वैल्यू 22,527 करोड़ हो गई है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 4 नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए है, जिनकी sales value तकरीबन 12800 करोड़ है।

कम्पनी की godrej zenith अब तक का सबसे Best launch है जिसकी लांच पर ही बुकिंग 3008 करोड़ की हो गई। इसमें कम्पनी total 2.08 मिलियन sq foot का land sale कर रही है।



रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे

आय — कम्पनी को मार्च तिमाही मे रेवेन्यू from operation 1426.09 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ / यही दिसम्बर तिमाही में 330.44 करोड़ revenue from operation प्राप्त हुआ।

खर्चा

कम्पनी का मार्च तिमाही में consumption of raw materials 2711.63 करोड़ रहा / यही दिसम्बर मे consumption of raw materials 2301.58 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च किया 48.63 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही पडा हुआ stock बिका 1899 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे पडा हुआ माल बिका 2196 करोड़ रुपये।

Note — यह भी sales मे ऐड होगा। यह ध्यान रखना।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किया 118.85 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 80.05 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे depreciation 16.08 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation 14.16 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे हुए 324.24 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे हुए 186.91 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 595.40 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 162.14 करोड़ रुपये थी।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 122.98 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 31.94 करोड़ रुपये था।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे net profit 440.96 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 87.23 करोड़ रुपये था।

———————————-
#godrejporpertiesmarchquarterresults #godrejporpertiesresults #godrejporperties #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

Kotak mahindra bank मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

बैंक का मार्च तिमाही मे consolidated PAT 5337 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का FY24 मे PAT 18213 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का FY24 मे net intrest income 25,993 करोड़ रुपये रही।

बैंक का मार्च तिमाही मे net intrest income 6909 करोड़ रुपये रही।

बैंक का मार्च तिमाही मे net intrest margin 5.28% पर रहा।

बैंक का मार्च तिमाही मे Fees & services से 2467 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का मार्च तिमाही मे opertaing profits 5462 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का मार्च तिमाही मे Deposits 2,24,703 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का मार्च तिमाही के अंत तक लोन बूक 3,91,729 करोड़ रुपये हो गई है।

बैंक का मार्च तिमाही मे gross non performing assets 1.39% पर रहा।

बैंक का मार्च तिमाही मे NPA 0.34% पर रहा।

बैंक का FY24 मे ( ROA) return on assets 2.61% पर रहा।

बैंक का FY24 मे ( ROE) मे 15.34% पर रहा।

बैंक को RBI से जो अभी recent मे झटका लगा है, बैंक उस समस्या पर भी काम कर रही है।



———————————-
#kotakbankmarchquarterresults #kotakbanks #kotakbankresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

Adani ports मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 108 MMT का cargo volume किया।

कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 6897 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का PAT 2015 करोड़ के आसपास रहा।

कम्पनी यह भी बता रही है की अडानी पोर्टस देश 27% cargo volume वह देश का 44% container cargo volume handle करता है।

कम्पनी ने FY24 मे दो और पोर्टस का अधिग्रहण किया है Haifa & karaikal pots जिससे कम्पनी के cargo volume मे 18% की बढोत्तरी हुई है।

कम्पनी का mundra ports अभी भी 180 MT के साथ सबसे अधिक योगदान दे रहा है।

कम्पनी बता रही है की देश के 10 पोर्टस मे से FY24 मे lifetime high cargo volume देखने को मिल रहा है।

कम्पनी बता रही है की मार्च तिमाही 109 MMT के साथ highest ever cargo volume रहा है ‌।

कम्पनी का rail cargo volume 19% से बढा है।

कम्पनी के gopalpur or karaikal ports के अधिग्रहण के बाद देश मे 15 पोर्टस हो गए हैं।

कम्पनी के पास मुंबई और इंदौर को मिलाकर total warehouse capacity 2.4 mn sq feet हो गई है।

कम्पनी ने FY24 मे 900 trucks से माल लाने ले जाने का बिजनेस भी शुरू किया है।



रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे

आय — कम्पनी की मार्च तिमाही मे आय या रेवेन्यू 6896 करोड़ रुपये रहा है / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 6920 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी की मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 438.50 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 478.45 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे depreciation 979.09 करोड़ का किया / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation 985.32 करोड़ रुपये था।

कम्पनी के मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे 2414.15 करोड़ रुपये रहे / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे 2148.45 करोड़ रुपये थे।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT — 3368.20 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 3814.73 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 618.78 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 975.88 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 326.21 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 533.12 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 2039.66 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 2208.41 करोड़ रुपये था।

———————————-
#adaniportsmarchquarterresults #adaniports #adaniportsresults #adaniports #results #reports #sabziimandi

———————————-

टाईटन मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी को मार्च तिमाही मे consolidated revenue 11472 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे consolidated net profit 771 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी ने FY24 मे total revenue 47501 करोड़ रुपये प्राप्त किया।

कम्पनी ने FY24 मे total net profit 3496 करोड़ रुपये प्राप्त किया।

कम्पनी का ब्रांड Tanishq अब विदेशों मे भी पहुँच गया है मार्च तिमाही मे Tanishq ने 16 नए स्टोर खोले है, दुबई, शिकागो, अमेरिका मे।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे watches & wearable ने 940 करोड़ का रेवेन्यू किया।

कम्पनी का Eye care बिजनेस ने मार्च तिमाही मे 166 करोड़ का बिजनेस किया है।

कम्पनी के fashion & fragrance accessories बिजनेस ने मार्च तिमाही मे 97 करोड़ का रेवेन्यू किया था।

कम्पनी की सब्सिडियरी cratelane ने मार्च तिमाही मे 748 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त किया है।

कम्पनी की titan engineering & automation का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 373 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी FY25 को लेकर बुलिश है।



कम्पनी रिजल्ट और रिपोर्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

आय या रेवेन्यू कम्पनी का मार्च तिमाही मे आय या रेवेन्यू 12494 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 14164 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे raw materials पर खर्च किए 9450 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च हुए 8942 करोड़ रुपये।

यह डाटा ध्यान देने योग्य है मार्च तिमाही मे पडा हुआ माल बिका 1241 करोड़ का / जबकि दिसम्बर तिमाही मे कम्पनी के 122 करोड़ का माल पडा रहा। सरल भाषा मे increase and decrease stocks.

कम्पनी का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 473 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी 480 करोड़ रुपये थी।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे depreciation 158 करोड़ रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation 154 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने administration & selling expenses पर खर्च किए 268 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 338 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 854 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 911 करोड़ रुपये दुसरे खर्चे किए।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 1192 करोड़ रुपये था / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 1547 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान रहा 201 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 169 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 220 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 325 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 771 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 1053 करोड़ रुपये था।

———————————-
#Titanmarchquarterresults #Titanresults #Titan #Titaeyecare #Tanshiq #Cartelane #marchquarterresults #results #repoets #sabziimandi

———————————-

अडानी विलमर मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 13238.04 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 154.56 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी बता रही है की उनका sales volume लगातार बढ रहा है।

कम्पनी का food & fmcg कारोबार भी अच्छा कर रहा है।

कम्पनी के oil बिजनेस का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 10,195 करोड़ रुपये के आसपास रहा।

कम्पनी के रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

आय या रेवेन्यू कम्पनी का मार्च तिमाही मे आय या रेवेन्यू 13238.04 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे रेवेन्यू 12828.36 करोड़ रुपये रहा।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे raw materials पर खर्च किए 11013.33 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च हुए 10669.07 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही में माल खरीदा 392.61 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च किए 533.34 करोड़ रुपये।

कम्पनी की मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 115.70 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 95.62 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे depreciation 79.20 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation 95.62 करोड़ रुपये था।

कम्पनी के मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे 1312.32 करोड़ रुपये रहे / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 916.41 करोड़ रुपये थे।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 382.02 करोड़ रुपये था / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 468.03 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 171.13 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 187.08 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 56.33 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 74.92 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 154.56 करोड़ रुपये था / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 206.03 करोड़ रुपये था।

Note — कम्पनी रिजल्ट मे एक बात ध्यान देने योग्य है, कम्पनी की जितनी कमाई है उससे ज्यादा खर्चे भी है। profit पर दबाव साफ देखा जा सकता है।

———————————-
#adaniwilmer #adaniwilmermarchquarterresults #adaniwilmerresults #results #reports #marchquarterresults #sabziimandi

———————————-

Trent — मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 , यह एक टाटा ग्रुप की कम्पनी है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 3297 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 670.16 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे operating profit margin 15% पर रहा।

कम्पनी के पास मार्च तिमाही के अंत तक 811 fashion store हो गए हैं। कम्पनी ने इस तिमाही 104 नए स्टोर जोडे है।

कम्पनी के चैयरमेन NOEL N Tata ने कम्पनी के future plan के बारे मे भी बताया।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 3.20 रूपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

कम्पनी के रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

आय या रेवेन्यू कम्पनी का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 3297 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे रेवेन्यू 3466.62 करोड़ था।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे माल खरीदने मे खर्च किए 2069.35 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदने पर खर्च हुए 1896.29 करोड़।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 331.72 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 266.63 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे depreciation 212.94 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation 164.53 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही EBIT — 333.57 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 544.32 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 32.54 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 98.81 करोड़ रुपये था।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे 576.07 करोड़ का exceptional gain हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही का profit before tax 877.10 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 445.51 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 206.94 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 104.55 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 670.16 करोड़ रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 340.96 करोड़ रुपये रहा।

———————————-
#trent #trentresults #trentmarchquarterresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

अम्बुजा सीमेंट मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 8893.99 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 1522.35 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का FY24 मे PAT 4738 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का FY24 मे operating EBITDA 6400 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी के पास FY24 के अंत तक 24338 करोड़ का cash balance sheet मे पढा है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का operating EBITDA margin 19% पर रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे sales volume 16.6 mnt रहा।

कम्पनी यह भी बता रही है की आने वाले समय मे कम्पनी green energy के साथ साथ कम्पनी की क्षमता डबल करने वाली है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे ( sanghi, asian cement, GU cement का अधिग्रहण कर लिया है, जिससे कम्पनी की क्षमता 11.4 mtpa बढ गई है।

कम्पनी का रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

आय या रेवेन्यू — कम्पनी का मार्च तिमाही मे आय या रेवेन्यू 8893.99 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 8128.80 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे consumption of raw materials पर खर्च किए 1140.89 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च हुए 1043.73 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे माल की खरीदारी की 263.89 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च हुए 182.54 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे power or fuel पर खर्च किए 2017.94 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे power or fuel पर खर्च हुए 1915.80 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 314.22 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 319.69 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे depreciation 453.06 करोड़ रुपये का किया / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation 417.70 करोड़ रुपये था।

कम्पनी के मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे 3276.77 करोड़ रुपये रहे / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे 2971.64 करोड़ रुपये रहे।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 1479.05 करोड़ रुपये था / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 1508.05 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 92.71 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 70.14 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 75.36 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 358.57 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 1522.35 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 1079.34 करोड़ रुपये था।

———————————-
#ambujacementmarchquarterresults #ambujacement #ambujacementresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

RBL Bank मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

बैंक का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 4214.99 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।

बैंक का मार्च तिमाही मे net profit 364.43 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।

बैंक का मार्च तिमाही के अंत तक total deposit 1,03,494 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का मार्च तिमाही के अंत तक CASA 36,448 करोड़ रुपये हो गया है।

बैंक की मार्च तिमाही के अंत तक लोन बुक 83,987 करोड़ रुपये हो गई है।

बैंक का Gross NPA 2.65% पर रहा मार्च तिमाही मे।

बैंक का NET NPA 0.74% पर रहा मार्च तिमाही मे।



बैंक के रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे

बैंक की आय या रेवेन्यू 4214.99 करोड़ रुपये रहा मार्च तिमाही मे / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 3966.82 करोड़ रुपये थी।

खर्चा

बैंक ने मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 1739.09 करोड़ रुपये किया / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 1644.90 करोड़ रुपये था।

बैंक का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 477.47 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 488.75 करोड़ रुपये।

बैंक ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्च किये 1098.74 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्च किये 1057.47 करोड़ रुपये।

बैंक ने मार्च तिमाही मे प्रोविजनिंग की है 413.79 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे प्रोविजनिंग 458.14 करोड़ रुपये था।

बैंक का मार्च तिमाही मे EBIT — 485.90 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT 319.56 करोड़ रुपये था।

बैंक का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 121.47 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 74.67 करोड़ रुपये था।

बैंक का मार्च तिमाही मे net profit 364.43 करोड़ रुपये था / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 244.89 करोड़ रुपये था।

———————————-
#RBLbanksmarchquarterresults #RBLbank #RBLbankresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

बजाज ओटो मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 11485 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 1936 करोड़ रुपये रहा।



कम्पनी ने गाडिया बेची।

घरेलू Two wheelar — 5,46,881 units / यही पिछले तिमाही घरेलू ब्रिकी हुई 6,55,453 यूनिट

घरेलू commercial vehicle — 1,10,449 units / यही पिछले तिमाही घरेलू ब्रिकी 1,22,828 यूनिट थी।

Exports

Two wheelar — 3,69,936 units / यही पिछले तिमाही 3,84,740 यूनिट बेची थी।

Commercial vehicle — 41,310 units / यही पिछले तिमाही 37,976 यूनिट था।

Total sales

Two wheelar — 9,16,817 units / यही पिछले तिमाही 10,40,193 यूनिट थी।

Commercial vehicle — 1,51,759 units / यही पिछले तिमाही 1,60,804 यूनिट थी।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBITDA — 2307 करोड़ रुपये रहा / यही पिछले तिमाही 2430 करोड़ रुपये था।

कम्पनी की Balance sheet मे 16,386 करोड़ रुपये cash पडा है मार्च तिमाही के अंत तक।

कम्पनी ने 80 रूपये का final divided का ऐलान किया है।

Note links — https://sabziimandi.com/2024/01/bajaj-auto-buyback-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87/market-news/laxman1512/2897/?amp=1

———————————-

#Bajajautomarchquarterresults #Bajajautoresults #Bajajauto #Bajajautoreports #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

बजाज ओटो मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 11485 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 1936 करोड़ रुपये रहा।



कम्पनी ने गाडिया बेची।

घरेलू Two wheelar — 5,46,881 units / यही पिछले तिमाही घरेलू ब्रिकी हुई 6,55,453 यूनिट

घरेलू commercial vehicle — 1,10,449 units / यही पिछले तिमाही घरेलू ब्रिकी 1,22,828 यूनिट थी।

Exports

Two wheelar — 3,69,936 units / यही पिछले तिमाही 3,84,740 यूनिट बेची थी।

Commercial vehicle — 41,310 units / यही पिछले तिमाही 37,976 यूनिट था।

Total sales

Two wheelar — 9,16,817 units / यही पिछले तिमाही 10,40,193 यूनिट थी।

Commercial vehicle — 1,51,759 units / यही पिछले तिमाही 1,60,804 यूनिट थी।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBITDA — 2307 करोड़ रुपये रहा / यही पिछले तिमाही 2430 करोड़ रुपये था।

कम्पनी की Balance sheet मे 16,386 करोड़ रुपये cash पडा है मार्च तिमाही के अंत तक।

कम्पनी ने 80 रूपये का final divided का ऐलान किया है।

Note links — https://sabziimandi.com/2024/01/bajaj-auto-buyback-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87/market-news/laxman1512/2897/?amp=1

———————————-

#Bajajautomarchquarterresults #Bajajautoresults #Bajajauto #Bajajautoreports #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————

Indusind Bank मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

बैंक का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 14706.66 करोड़ रुपये रहा।

बैंक को मार्च तिमाही मे consolidated net profit 2349.08 करोड रुपए हुआ।

बैंक को मार्च तिमाही मे net interest income ( NIM) 5376 करोड़ रुपये हुई।

बैंक को मार्च तिमाही मे net intrest margin 4.26% पर रहा।

बैंक का Deposit मार्च तिमाही के अंत तक 3,84,586 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का gross NPA — 1.92% पर रहा।

बैंक का NET NPA — 0.57% पर रहा।



रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

बैंक को मार्च तिमाही मे आय या रेवेन्यू प्राप्त हुआ 14706.66 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 13,968.16 करोड़ रुपये था।

खर्चा

बैंक ने मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 6822.08 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 6276.62 करोड़ रुपये था।

बैंक की मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 1401.21 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 1390.74 करोड़ रुपये।

बैंक के मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे हुए 2392.83 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे हुए 2258.48 करोड़ रुपये।

बैंक के मार्च तिमाही मे प्रोविजनिंग की 950.23 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे प्रैविजनिंग 969.25 करोड़ रुपये थी।

बैंक का मार्च तिमाही EBIT — 3131.31 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 3073.08 करोड़ रुपये था।

बैंक का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 782.23 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 771 करोड़ रुपये था।

बैंक का मार्च तिमाही मे net profit 2349.08 करोड़ रुपये है / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 2301.42 करोड़ रुपये था।

———————————-
#indusindbankmarchquarterresults #indusindbanks #indusindbanksresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

Maruti Suzuki मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी बता रही है की FY24 अब तक का Highest ever sales, Highest ever exports, Highest ever net profit रहा।

कम्पनी ने FY24 मे 2 मिलियन से ज्यादा गाडिया बेची है। यह अब तक का सबसे बड़ा sales volume है।

कम्पनी यह भी बता रही है की इस साल भी कम्पनी ने सबसे ज्यादा गाडिया export कि है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का standalone net profit 3878 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे revenue from operation 1,40,933 करोड़ रुपये रहा है।

कम्पनी का मार्च तिमाही Baleno, swift and invicto ने अच्छा परफॉरम किया, कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 5,14,927 यूनिट गाडिया बेची है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 78,740 यूनिट गाडिया export की है।



कम्पनी के रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे

कम्पनी की आय या रेवेन्यू 38471.20 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 33512.80 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे raw materials पर खर्चा किया 20859.80 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च हुए 18561.30 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे माल की खरीदारी की 5848.70 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल की खरीदारी पर खर्च हुए 4774 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 1570.90 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 1530.40 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation 1298.30 करोड़ का किया / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation 1301.50 करोड़ था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 4566.50 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 4188.60 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT 5106.40 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 4134.90 करोड़ रुपये रही।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 76.20 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 35.80 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 1155.30 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 948.80 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे net profit 3874.90 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 3150.30 करोड़ रुपये था।

———————————-
#marutisuzukimarchquarterresults #marutisuzukiresults #marutisuzuki #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

ICICI Bank मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

बैंक का standalone net profit 10707.53 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का मार्च तिमाही का net intrest income 37,948.36 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का मार्च तिमाही के अंत तक deposit 14,12,825 करोड़ रुपये रहा है।

बैंक का मार्च तिमाही मे CASA ratio 38.9% पर रहा।

बैंक का मार्च तिमाही मे घरेलू लोन बिजनेस 11,50,955 करोड़ रुपये हो गया है।

बैंक का FY24 मे total profit 40,888 करोड़ रुपये रहा।

बैंक का मैनजमेंट बता रहा है की बोड 25000 करोड़ रुपये की Fund raising का प्लान आने वाले FY25 मे बना रहे हैं।

बैंक ने मार्च तिमाही मे 10 रूपये पर शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है।



बैंक के रिजल्ट थोड़ा और सरल भाषा मे।

बैंक की आय या रेवेन्यू मार्च तिमाही मे 67181.70 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 59479.76 करोड़ रुपये थी।

खर्चा

बैंक ने मार्च तिमाही में ब्याज का भुगतान 20423.73 करोड़ रुपये किया / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 19408.76 करोड़ रुपये था।

बैंक ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 4949.23 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 4749.19 करोड़ रुपये।

बैंक ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 24957.19 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे हुए 19159.50 करोड़ रुपये।

बैंक ने मार्च तिमाही मे प्रोविजनिंग की 697.91 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे प्रोविजनिंग 1020.45 करोड़ रुपये थी।

बैंक का मार्च तिमाही का EBIT — 4180.91 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 3886.67 करोड़ रुपये था।

बैंक का मार्च तिमाही मे net profit 11972.73 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 11255.19 करोड़ रुपये था।

———————————-
#icicibankmarchquarterresults #icicibank #icicibankresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

Motilaal Oswal मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated net profit 495 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही का revenue from operation 1569 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे capital markets का रेवेन्यू 982 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ। सरल भाषा मे ब्रोकरेज बिजनेस, म्यूचुअल फण्ड, SIP, investment banking. सभी को मिला कर capital markets.

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ( ADTO) average daily turnover orders 26% से बढा है।
सरल भाषा मे लोग जो खरीद बेच कर रहे हैं वह बढ रहा, यानि trading activiy बढी है।

कम्पनी के पास मार्च तिमाही के अंत तक AUM 71810 करोड़ रुपये है गया है। ( AUM) assets under management.

कम्पनी के मैनजमेंट ने आने वाले 5 साल capital markets के लिए जबरदस्त उन्नति के होंगे यह उम्मीद जताई है।



रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

मोतीलाल ओसवाल की आय या रेवेन्यू मार्च तिमाही का 2141.29 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 1784.31 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कर्मचारियों की सैलरी मार्च तिमाही मे 398.28 करोड़ रुपये रही / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी 303.78 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation किया 23.94 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation 24.03 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे प्रोविजनिंग की 17.31 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे प्रोविजनिंग की 2.69 करोड़ रुपये थी।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 427.05 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 373.74 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT — 1274.71 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 1080.07 करोड़ रुपये थी।

कम्पनी का मार्च तिमाही का ब्याज का भुगतान 361.86 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 278.44 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 205.11 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 147.13 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 724.60 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 661.49 करोड़ रुपये था।

———————————-
#motilaloswalmarchquarterresults #motilaloswal #motilaloswalresults #results #reports #marchquarterresults #sabziimandi

———————————-

Bajaj finance मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी की आय या रेवेन्यू मार्च तिमाही मे 14926 . 21 करोड़ रुपये हुई है / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 14161.09 करोड़ रुपये थी।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे consolidated net profit 3821.52 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 3637.30 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी की मार्च तिमाही की कर्मचारियों की सैलरी 1649.72 करोड़ रुपये रही / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी 1661.75 करोड़ रुपये थी।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे Depreciation 192.96 करोड़ रुपये किया / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation 175.75 करोड़ रुपये किया था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे प्रोविजनिंग 1310.01 करोड़ रुपये की / यही दिसम्बर तिमाही मे प्रोविजनिंग 1248.35 करोड़ रुपये की थी।

कम्पनी के मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे 1460.13 करोड़ रुपये रहे / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे 1318.24 करोड़ रुपये थे।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT — 10319.16 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 9761.89 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 5217.09 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 4868.02 करोड़ रुपये था।



Note — शेयर अगर 10000 के profit मे 5000 ब्याज का भुगतान, वह 1300 रूपये प्रोविजनिंग कर रहा है तो बिजनेस मुश्किल मे है ।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 1280.55 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 1256.57 करोड़ रुपये था।

कम्पनी के पास मार्च अंत तक AUM ( assets under management) 3,30,615 करोड़ है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 1.45 करोड़ कस्टमर जोडे, वह नई लोन बुक 3.62 करोड़ रुपये हो गई मार्च तिमाही मे।

Note — लोन बूक वह AUM का जबरदस्त होना कम्पनी के लिए positive भी है।

———————————-
#Bajajfinancemarchquarterresults #Bajajfinanceresults #Bajajfinance #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————

Tech Mahindra मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 661 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे revenue from operation 12871.30 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी बता रही है की FY24 मे रेवेन्यू 51995.50 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का EBITDA मार्च तिमाही मे 1407.80 करोड़ रुपये है।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBITDA margin 10.9% पर रहा।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे final dividend 28 रूपये देने का ऐलान किया है।

कम्पनी के पास मार्च तिमाही के अंत तक Total contract value ( TCV) 500 मिलियन डॉलर पर रही। सरल भाषा मे order pipeline



कम्पनी का रिजल्ट सरल भाषा मे

कम्पनी का मार्च तिमाही मे आय या रेवेन्यू — 12871.30 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 13101.34 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 7249.00 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 7409.40 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation 461.40 करोड़ किया / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation 443.40 करोड़ था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे प्रोविजन के लिए खर्च किए 308 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT 1011.20 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT 790.56 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही में ब्याज का भुगतान किया 58.50 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 116.50 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 294.90 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 155.10 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 661 करोड़ रुपये है, / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 510.46 करोड़ रुपये था।

———————————-
#Techmahindraresults #Techmahindramarchquarterresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi #Techmahindra

———————————-

Axis Bank मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

बैंक को मार्च तिमाही मे 7613 करोड़ का net profit हुआ।

बैंक का मार्च तिमाही का रेवेन्यू from operation 37,836.10 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

बैंक को मार्च तिमाही मे net intrest income 29,224.54 करोड़ रुपये प्राप्त हुई।

बैंक का FY24 मे total profit 24,861 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

बैंक को FY24 में total net intrest income 1,09,368.63 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

बैंक का मार्च तिमाही मे net intrest margin 4.07% पर रहा।

बैंक का मार्च तिमाही मे loan growth मे 4% का इजाफा हुआ है।

बैंक का मार्च तिमाही के अंत तक deposit 14,77,209 करोड़ रुपये हो गया है।

बैंक ने मार्च तिमाही मे 12.4 लाख credit cards कस्टमर जोडे है।



सरल भाषा मे रिजल्ट —

बैंक को मार्च तिमाही मे आय या रेवेन्यू 37,836.10 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 35,136.83 करोड़ रुपये था।

खर्चा

बैंक ने मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 16,727.24 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 15,942 करोड़ रुपये था।

बैंक के कर्मचारियों की सैलरी मार्च तिमाही मे 3283.04 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी 3021.64 करोड़ रुपये थी।

बैंक के मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे 6624.17 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही दुसरे खर्चा 6435.80 करोड़ रुपये था।

बैंक का मार्च तिमाही मे प्रोविजिंग 1216.78 करोड़ रुपये किया / यही दिसम्बर तिमाही मे प्रोविजनिंग 1049.06 करोड़ रुपये किया था।

बैंक का मार्च तिमाही मे EBIT 9984.87 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT 8687.70 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च में टैक्स का भुगतान किया 2371.32 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 2194.34 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 7613.55 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 6493.36 करोड़ रुपये था।

———————————-
#axisbankresults #axisbankmarchquarterresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

———————————-

LTI Mindtree LTD मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी को मार्च तिमाही मे consolidated net profit 1100 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ था।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे रेवेन्यू from operation 2% से बढ़कर 8893 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT 8% से घटकर 1309 करोड़ रुपये रहा YOY / वही इस तिमाही EBIT margin 14.7% पर रहा।

अगर दुसरे IT sector कम्पनी से तुलना करे तो EBIT msrgin बहुत कम है।

सेगमेंट वाईज

BFSI — Banking & financial services industry — इसका रेवेन्यू 35% से बढा है।

Tech, Media, & communication — इसका रेवेन्यू 24% से बढा है।

Manufacturing Business — इसका रेवेन्यू 18.6% से बढा है।

Consumer business — इसका रेवेन्यू 15% से बढा है।

कम्पनी का FY24 मे revenue growth 4.4% से हुई है।

कम्पनी का FY24 मे EBIT margin 15.7% पर रहा।

कम्पनी के पास FY24 के अंत तक 5.6 बिलियन डॉलर की order pipeline है। यह पिछले साल से तुलना करे तो 16% ज्यादा है।



रिजल्ट आसान भाषा मे।

आय या रेवेन्यू — मार्च तिमाही मे कम्पनी की आय 8893.90 करोड़ रुपये प्राप्त हुई / यही दिसम्बर तिमाही मे कम्पनी का रेवेन्यू 9016 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी की मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 5820.10 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 5632.70 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे Depreciation 227 करोड़ का किया / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation 199 करोड़ किया था।

कम्पनी के मार्च तिमाही में दुसरे खर्चे 1537.30 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे 1799 करोड़ रुपये थे।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT 1516.30 करोड़ रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 1605.40 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 68 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 60.70 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 347.60 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 375.40 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 1099.90 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 1168.90 करोड़ रुपये था।

———————————-

#LTIMINDTREELTD #ltimindtreeltdmsrchquarterresults #ltimindtree #marchquarterresults #ltimindtreeresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content