सच्ची बातें

——————————-


———————————-

1 सबसे पहली बात जब तक आप स्वयं प्रयास नही करेंगे तब तक मार्केट मे आपको कोई और पैसा बनाकर नही दे सकता.

2 अगर आपको मार्केट मे पैसा कमाना है तो आपको स्वयं अपना समय व ज्ञान का उपयोग करके ही सफलता की और अग्रसर हो सकते है.कोई और आपके लिए पैसा कमाने के लिए नही बैठेगा.

3 हमारे जैसे इंसान आपको यह बता सकते है कि निवेश कैसे किया जाता है, हम कभी भी यह नही बता सकते कि अमीर कैसे बनते है, क्योंकि हमे खुद पता नही होता.

4 हम आपको यह बता सकते है कि कब शेयर मे निवेश किया जा सकता है, पर हम यह नही बता सकते की उससे निकलना कब है, हर इंसान की अपनी सोच व समझ होती है कोई 10 रूपये कमाकर खुश हो जाता है कोई 100 पर भी असंतुष्ट नजर आता है, तो आपका पैसा है तो उसकी सबसे ज्यादा अच्छी सुरक्षा आप स्वयं ही कर सकते है.

5 अगर किसी इंसान को पता होता की शेयर कब ऊपर जाऐगा और कब नीचे तो सबसे पहले वह स्वयं ही पैसा लगाकर अमीर बन जाता, आपको सलाह देने के लिए नही बैठता, कोई भी इंसान मार्केट को predict या भविष्य वाणी नही कर सकता, वह सिर्फ और सिर्फ अपने ज्ञान से यह कोशिश कर सकता है कि वो सही समय पर सही निणय ले और लाभ कमाए.



6 मार्केट का कोई गुरु नही है मार्केट स्वयं एक पाठशाला है जहाँ रोज व्यक्ति कुछ नया सीख कर जाता है, तो आप जितना समय और इज्जत मार्केट को दोगे उतना ही मार्केट आपको वापस देगा, जितनी पढाई उतना अच्छा रिजल्ट,

7 जिस तरह मार्केट अच्छा होने पर आपको बहुत सारा पैसा देकर जाता है उसी तरह खराब होने पर आपको हानि भी देता है, जब पैसा कमाते वक्त आप ब्रोकरो को शबासी नही देते, उसी तरह जब हानि हो तब गाली भी न देवे, क्योंकि कोई नही चाहता कि उसका ग्राहक नुकसान लेवे क्योंकि अगर ऐसा होगा तो उसका धंधा बंद हो जाएगा, अत अपने हर सलाहकार की बात हर समय सुने शायद नुकसान हो ही ना.

8 हर इंसान बिना समझे बिना जाने और बिना पढ़े शेयर मार्केट का किंग बनना चाहता है, और ये संभव नही है, जब तक आप सुनेगे नही, समझेंगे नही, पढेगे नही तब तक आप मार्केट मे अच्छे नम्बर से पास नही हो सकते है

9 जब कोई इंसान अपने चार दिन खराब करके किसी मैटर या विषय को लेकर विडियो बनाकर गला फाड़ रहा होता है तो समय निकाल कर उसे सुन लिया करो, क्योंकि वो पागल नही है तो अपना इतना किमती समय खराब करके एक 5 मिनट का विडियो बना रहा है,


Exit mobile version
Skip to content