DLF मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी को मार्च तिमाही मे consolidated net profit 630.11 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी को मार्च तिमाही की income 2316.70 करोड़ रुपये रही।

कम्पनी का FY24 मे total net profit 2727.09 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का FY24 मे total income 6958.34 करोड़ रुपये रही।

कम्पनी का काम सिर्फ residential property मे ही नहीं commercial property मे भी अच्छा काम है।

कम्पनी बता रही थी कम्पनी को सालाना 4000 करोड़ रुपये तो rental income से प्राप्त हो जाती है।



कम्पनी का रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

कम्पनी की आय या रेवेन्यू कम्पनी को मार्च तिमाही मे आय प्राप्त हुई 2134.84 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे आय प्राप्त हुई 1521.25 करोड़ रुपये।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Raw materials पर खर्च किए 861.66 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च हुए 664.05 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 123.52 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 125.69 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे depreciation पर खर्च हुए 36.68 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation पर खर्च किए 37.95 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT 899.29 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT 595.28 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 97.70 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 83.74 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 171.48 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 135.04 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 630.11 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 376.50 करोड़ रुपये था।

Note — एक बात ध्यान देने योग्य है कम्पनी 2300 की आय करके 600 तक का profit बना रही है, मतलब profit margin अच्छा है।

———————————-
#DLF #DLFresults #DLFmarchquarterresults #results #reports #marchquarterresults #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content