भारती ऐयरटेल मार्चः रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 37599 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का भारत का बिजनेस रेवेन्यू 28513 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी की मार्च तिमाही की consolidated net income या profit 2072 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का ARPU ( average recharge per user) 209 रूपये के आसपास रहा।

कम्पनी बता रही है की mobile Data consumption per customer 22.6 GB तक हो गया है।

कम्पनी के मार्च तिमाही मे नए ग्राहक जोडे 28.6 मिलियन ग्राहक।

कम्पनी के पास मार्च तिमाही के अंत तक 15 करोड़ 3 लाख कस्टमर का बेस था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे बिजनेस के विस्तार के लिए 2019 करोड़ रुपये या निवेश या (capex) किया।

कम्पनी का मार्च तिमाही के अंत तक डिजिटल टीवी कस्टमर का 16 लाख के लगभग का बेस था।

कम्पनी ना सिर्फ भारत मे बल्कि south Africa & Africa मे भी काम करती है।

कम्पनी के रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे

कम्पनी की मार्च तिमाही की आय या रेवेन्यू 37599.10 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 37899.50 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी का मार्च तिमाही का कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 1363.90 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 1323.00 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे depreciation 10075.20 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation 10074.30 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का admin & selling expenses 2066.70 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे admin & selling expenses 2047.30 करोड़ रुपये था।

कम्पनी के मार्च तिमाही के दुसरे खर्चे 14803.70 करोड़ रुपये रहे / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे 14714.40 करोड़ रुपये थे।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT — 9606.50 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 10180.30 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का ब्याज का भुगतान 5203.30 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 6644.90 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे capex किया 2455.50 करोड़ रुपये के आसपास का।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 709.80 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 1232 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated net profit 1237.90 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे consolidated net profit 2173.20 करोड़ रुपये था।

Note –: कम्पनी के मुनाफे मे कमी capex की वजह से आई है, बाकी एक बात पर ध्यान दिया जा सकता है कम्पनी ने अफ्रीका कारोबार के बारे मे ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

———————————-
#Bhartiairtelmarchquarterresults #Bhartiairtelresults #Bhartiairtel #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content