अपोलो टायर्स मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी की मार्च तिमाही की आय या रेवेन्यू 6258.20 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही का आय या रेवेन्यू 6595.37 करोड़ रुपये था।

खर्चा



कम्पनी का मार्च तिमाही का raw materials पर खर्चा किया 2661.50 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्चा किया 2884.63 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च किए 546.77 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च हुए 615.46 करोड़ रुपये।

कम्पनी के पास मार्च तिमाही मे माल store मे पडा 94.15 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल स्टोर मे पडा 19.10 करोड़ रुपये।

कम्पनी के पास मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 728.76 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 766.91 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही का depreciation 387.98 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation 367.62 करोड़ रुपये था।

कम्पनी के मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे 1199.03 करोड़ रुपये रहे / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 1101.18 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT — 714.33 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 858.87 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 114.64 करोड़ रुपये किया / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 123.04 करोड़ रुपये रही।

कम्पनी का मार्च तिमाही का टैक्स का भुगतान 208.92 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 224.16 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे consolidated net profit 353.97 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे consolidated net profit 496.57 करोड़ रुपये था।

———————————-
#apollotyresmarchquarterresults #apollotyresresults #apollotyres #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content