बड़े समय के बाद आप लोगों से रूबरू हो रहा हू, कुछ लडाई अकेले ही लडनी पड़ती हैं अब काम पर बात करते हैं , हमने बहुत समय के बाद मार्केट देखा और सोचा मार्केट इतना गिरा है तो कुछ अच्छा शेयर सस्ता मिल रहा हो तो पोर्टफोलियो में रखा जाए।
सच बात बोले तो कुछ भी सस्ता और अच्छा नही लगा , अब बात करते है क्यों आप लोगो को पता ही है देश के बाहर क्या हलचल हो रही है , आप भी हमारी तरह अखबार तो पढ़ते होंगे , इस पर ज्यादा बात नहीं करते हैं वापस मार्केट पर आ जाते हैं , कुछ समय से हम exporter को सरकार से मदद के लिए गुहार लगाते देख रहे हैं , अब अगर विदेशों में माल भेजने में दिक्कत आ रही है तो जाहिर है देश और देशी कम्पनियां थोड़ी दिक्कत तो महसूस कर रही होगी , फिर कच्चा तेल भी समय समय पर परेशान कर ही देता है , अब अमेरिका के election और FII की बिकवाली को भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। अब देश में festival session चल रहा है तो रोनक तो होगी पर अच्छा valuation नहीं मिल रहा तो हमने थोड़ा रुककर invest करने का सोचा ।
हमने सोचा पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने के लिए hundayi & NSE का IPO आ रहा है तो मुंह में पानी आ ही गया , अब 5 साल भी HOLD करू तो पैसे तो बन ही सकते हैं , बाकी आप लोग पढ़े लिखे हैं ही । मुझ से ज्यादा अच्छे से समझते हैं कहा invest करना सही है। #investment #investmentideas #globalmarket #hundayiipo #nseipo #sabziimandi #portfoliomanagement #festivalsession #portfolio