Wipro मार्च तिमाही रिजल्ट 2024



Wipro मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी को मार्च तिमाही मे consolidated net profit 2835 करोड़ रुपये हुआ, यही अगर पिछले साल से तुलना करे तो यह 8% से कम हुआ है।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू from operation 22208 करोड़ रुपये रहा है, यही पिछले साल से तुलना करे तो 4% से गिरकर आया है।

कम्पनी का constant currency मार्च तिमाही मे 0.3% से गिरा है, सरल भाषा मे डालर और यूरो मे कम आय हुई है।

कम्पनी के पास total deal in pipeline 3.6 बिलयन डालर है, वह इसमें सबसे बड़ी डील 1.2 बिलियन डॉलर की है।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे oprating margin 16.4% पर रहा।

सेगमेंट वाईज

BFSI — Banking & financial services industry — 8.9% से गिरावट देखी गई रेवेन्यू मे।

Manufacturing industry — 11.5% से गिरावट देखी गई रेवेन्यू मे।

Communication industry — 20% से गिरावट देखी गई रेवेन्यू मे।

Healthcare industry — 1.3% से बढोत्तरी देखी गई रेवेन्यू में।



रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे

आय या रेवेन्यू — कम्पनी को मार्च तिमाही मे रेवेन्यू प्राप्त हुआ 22208.30 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे रेवेन्यू प्राप्त हुआ 22205.10 करोड़ रुपये।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे माल खरीदा 82.50 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च किए 145.30 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 13625.50 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 13423.40 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT 4231.20 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 3865.00 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 330.80 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 312.50 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 1004.00 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 851.50 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 2878.40 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 2701 करोड़ रुपये था।

———————————-
#wipromarchquarterresults #marchquarterresults #wiproresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content