LTI Mindtree LTD मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी को मार्च तिमाही मे consolidated net profit 1100 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ था।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे रेवेन्यू from operation 2% से बढ़कर 8893 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT 8% से घटकर 1309 करोड़ रुपये रहा YOY / वही इस तिमाही EBIT margin 14.7% पर रहा।

अगर दुसरे IT sector कम्पनी से तुलना करे तो EBIT msrgin बहुत कम है।

सेगमेंट वाईज

BFSI — Banking & financial services industry — इसका रेवेन्यू 35% से बढा है।

Tech, Media, & communication — इसका रेवेन्यू 24% से बढा है।

Manufacturing Business — इसका रेवेन्यू 18.6% से बढा है।

Consumer business — इसका रेवेन्यू 15% से बढा है।

कम्पनी का FY24 मे revenue growth 4.4% से हुई है।

कम्पनी का FY24 मे EBIT margin 15.7% पर रहा।

कम्पनी के पास FY24 के अंत तक 5.6 बिलियन डॉलर की order pipeline है। यह पिछले साल से तुलना करे तो 16% ज्यादा है।



रिजल्ट आसान भाषा मे।

आय या रेवेन्यू — मार्च तिमाही मे कम्पनी की आय 8893.90 करोड़ रुपये प्राप्त हुई / यही दिसम्बर तिमाही मे कम्पनी का रेवेन्यू 9016 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी की मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 5820.10 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 5632.70 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे Depreciation 227 करोड़ का किया / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation 199 करोड़ किया था।

कम्पनी के मार्च तिमाही में दुसरे खर्चे 1537.30 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे 1799 करोड़ रुपये थे।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT 1516.30 करोड़ रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 1605.40 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 68 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 60.70 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 347.60 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 375.40 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 1099.90 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 1168.90 करोड़ रुपये था।

———————————-

#LTIMINDTREELTD #ltimindtreeltdmsrchquarterresults #ltimindtree #marchquarterresults #ltimindtreeresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content