Axis Bank मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

बैंक को मार्च तिमाही मे 7613 करोड़ का net profit हुआ।

बैंक का मार्च तिमाही का रेवेन्यू from operation 37,836.10 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

बैंक को मार्च तिमाही मे net intrest income 29,224.54 करोड़ रुपये प्राप्त हुई।

बैंक का FY24 मे total profit 24,861 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

बैंक को FY24 में total net intrest income 1,09,368.63 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

बैंक का मार्च तिमाही मे net intrest margin 4.07% पर रहा।

बैंक का मार्च तिमाही मे loan growth मे 4% का इजाफा हुआ है।

बैंक का मार्च तिमाही के अंत तक deposit 14,77,209 करोड़ रुपये हो गया है।

बैंक ने मार्च तिमाही मे 12.4 लाख credit cards कस्टमर जोडे है।



सरल भाषा मे रिजल्ट —

बैंक को मार्च तिमाही मे आय या रेवेन्यू 37,836.10 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 35,136.83 करोड़ रुपये था।

खर्चा

बैंक ने मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 16,727.24 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 15,942 करोड़ रुपये था।

बैंक के कर्मचारियों की सैलरी मार्च तिमाही मे 3283.04 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी 3021.64 करोड़ रुपये थी।

बैंक के मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे 6624.17 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही दुसरे खर्चा 6435.80 करोड़ रुपये था।

बैंक का मार्च तिमाही मे प्रोविजिंग 1216.78 करोड़ रुपये किया / यही दिसम्बर तिमाही मे प्रोविजनिंग 1049.06 करोड़ रुपये किया था।

बैंक का मार्च तिमाही मे EBIT 9984.87 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT 8687.70 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च में टैक्स का भुगतान किया 2371.32 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 2194.34 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 7613.55 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 6493.36 करोड़ रुपये था।

———————————-
#axisbankresults #axisbankmarchquarterresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content