Indian Hotel मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 1951 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी को FY24 मे रेवेन्यू 6952 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे PAT 418 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी को FY24 मे PAT 1259 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBITDA 706 करोड़ रुपये पर रहा।

कम्पनी का FY24 का EBITDA 2340 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBITDA margin 36.2% पर रहा।

कम्पनी का FY24 मे EBITDA margin 33.7% पर रहा।

कम्पनी का रेवेन्यू 17% से बढ़कर आया है, इस तिमाही का room का रेवेन्यू 19% से बढ़कर आया है, food & Beverage का रेवेन्यू 12% से बढ़कर आया है।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे room occupancy 67% पर रहा।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 51 नए होटल डील साईन की है, अब कम्पनी के पास 310 होटल हो गए हैं।

कम्पनी का मैनजमेंट FY25 के बारे मे बताते हुए कह रहा है की हम 300 प्लस होटल और 2206 करोड़ रुपये Balance sheet मे लेकर आगे बढ रहे हैं।



कम्पनी के प्रमुख ब्रांड — TAJ hotel, TAJ vivanta, Ginger hotel है यह देश व विदेश मे फैले हुए हैं।

रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे

आय या रेवेन्यू — कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 1905.34 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर मे 1963.84 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे raw materials पर खर्प किए 139.84 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 153.19 करोड़ रुपये खर्च हुए थे raw materials पर ‌।

कम्पनी की मार्च तिमाही कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 467.84 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 468.64 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation किया 119.73 करोड़ रुपये। / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation 114.31 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 586.19 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे 657.87 करोड़ रुपये थे।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 51.50 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 53.16 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 141.60 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 166.72 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 393.09 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर मे net profit 437.99 करोड़ रुपये था।

———————————-
#indianhotelmarchquarterresults #indianhotelresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content