AU SMALL Finance Bank मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट

बैंक का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू from operation 3385.62 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 3185.51 करोड़ रेवेन्यू था।

बैंक का मार्च तिमाही मे net profit 370.74 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 375.25 करोड़ रुपये था।

बैंक की मार्च तिमाही मे Net intrest income 1337 करोड़ रुपये रही।

Profit कम हुआ क्योंकि बैंक ने Fincare Bank के साथ मर्जर मे 77 करोड़ का एक adjustment payment किया है।

बैंक का मार्च तिमाही के अंत या FY24 के अंत तक Deposits 87,182 करोड़ रुपये हो गया था। अगर पिछले साल से तुलना करे तो deposits 26% से बढा है

बैंक के पास मार्च तिमाही के अंत तक या FY24 के अंत तक gross advances 73,999 करोड़ रुपये हो गई है।



सरल भाषा मे लोन की बुक या लोन बांटे।

बैंक के पास 9.6 लाख credit cards ग्राहक है।

बैंक का return on assets 1.6% से बढा है।

बैंक का return on equity 13.5% से बढा है।

बैंक का रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

बैंक को आय या रेवेन्यू प्राप्त हुआ मार्च तिमाही मे 3385.62 करोड़ / यही दिसम्बर तिमाही मे था 3185.51 करोड़।

खर्चा

बैंक का मार्च तिमाही मे ब्याज पर भुगतान किया 1492.47 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 1410.95 करोड़ रुपये।

बैंक ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर 555.87 करोड़ खर्च किए / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 528.75 करोड़ रुपये।

बैंक ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 672.62 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे थे 588.73 करोड़ रुपये।

बैंक ने मार्च तिमाही मे प्रोविजनिंग की 132.51 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे प्रोविजनिंग की थी 158.94 करोड़ रुपये।

बैंक का मार्च तिमाही मे Profit before tax 458.84 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे profit before tax 498.15 करोड़ रुपये था।

बैंक ने मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 84.10 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया था 122.90 करोड़ रुपये।

बैंक का मार्च तिमाही मे net profit 370.74 करोड़ रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 375.25 करोड़ रुपये था।

———————————-

#ausmallfinancebankmarchquarterresults #ausmallfinancebankresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content