WIPRO — कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे consolidated net profit 11.90% से घटकर आया है। compare to last year December quarter.

सरल भाषा मे पिछले साल दिसम्बर तिमाही मे consolidated net profit 3065 करोड़ रुपये था, वही इस साल दिसम्बर तिमाही मे 2700 करोड़ का consolidated net profit रहा।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे रेवेन्यू 22,205 करोड़ रुपये रहा, यही पिछले साल दिसम्बर तिमाही मे 23,229 करोड़ था।

कम्पनी बता रही है की दिसम्बर तिमाही मे उनका डालर रेवेन्यू 2.66 बिलियन डालर आ गया है अगर सितम्बर तिमाही से तुलना करे तो 1.6% कम है, और पिछले साल दिसम्बर तिमाही से तुलना करे तो 6.9% से कम है।

कम्पनी का operating margin 16% पर रहा दिसम्बर तिमाही मे।

कम्पनी के पास अभी 3.8 बिलयन डालर की आडर बुक है।

कम्पनी बता रही है कि वह AI technology पर काम कर रही है।

कम्पनी को AI technology से संबंधित बिजनेस डिमांड भी मिल रही और काम भी मिल रहा है।

कम्पनी AI technology पर अच्छा investment कर रही है, वह इससे संबंधित opportunity पर भी काम कर रही है।

Note — अगर आप TCS का रिजल्ट पढेंगे और फिर Wipro का रिजल्ट पढेंगे तो आपको जमीन आसमान का अंतर महसूस होगा।

हम यहाँ फायदे और नुकसान की बात नही कर रहे हम गाईडेंस की बात कर रहे हैं जहाँ TCS जितना clera लग रहा वही Wipro उतना ही उलजा हुआ लग रहा है।

———————————-
#wipro #wiprodecemberquarterresults #wiproresults #decemberquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content