आज बाजार मे थोड़ा टहलने निकले तो पानी पुरी खाने का मन किया तो एक मसहूर दुकान के बाहर खड़े होकर खाने लगे।

खाना थोड़ा मंहगा पड गया 20 रूपये एक पलेट अब 6 पानी पुरी से मन भरने से रहा तो तीन पलेट खा लिए।

अब काम की बात पर आते हैं, इस देश मे चाय की चुसकी के बाद अगर कोई चीज एक दिन मे सबसे ज्यादा खाई या बेची जाती है वो है पानी पुरी।

इसका सीधा सीधा मतलब है एक आम आदमी के खर्च करने की लिमिट थोड़ी ज्यादा बढ गई है, यह इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर है। इसका सीधा साधा मतलब है बाजार मे पैसे की कमी अभी तो बिलकुल नही है।



इसका एक और मतलब है, हमारे बिहारी भय्या जो पुरे देश मे हय कोने मे अपना पानी पुरी का थैला लगाते हैं उनकी कमाई थोड़ी बढ गई है, अब शायद वो थोड़ा पैसा घर भेज रहे हैं, क्योंकि अगर ध्यान से देखे तो 10 रूपये मे 6 और 20 रूपये मे 6 मे जमीन आसमान का फर्क है ज्यादा नही तो थोड़ा margin money तो बच ही जाऐगा।

हम इकोनॉमी से देखे तो बाज़ार मे जितना पैसा इधर उधर होता है उतना ज्यादा रोजगार, बिजनेस, और सरकार की कमाई के लिए अच्छा होता है,

Note — यह हमारा सोचना है जरूरी नही आपका भी हो।

———————————-
#panipuri #golegappe #economy #money #marketmoney #sabziimandi



Exit mobile version
Skip to content