AVENUE SUPERMART — कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे consolidated net profit 17% से बढ़कर आया है, साल दर साल से compare करे तो।
कम्पनी को दिसम्बर तिमाही मे consolidated net profit 690.61 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे revenue from operation 13572.47 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे EBITDA 16% से बढ़कर 1119.89 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे operating margin 8.25% रहा।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे total expenses 12,656.46 करोड़ रुपये रहा।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे स्टाफ सैलरी पर 234.31 करोड़ रुपये रहा।
कम्पनी के पास अभी 341 स्टोर संचालित है, कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे 5 नए स्टोर और जोडे है।
कम्पनी बता रही है की दिसम्बर तिमाही त्योहारी सीजन होने से, कपडो, फैशन और फैशन से संबंधित चीजों की डिमांड मे उछाल देखा गया।
कम्पनी बता रही है, इस बार त्योहारी सीजन मे FMCG सेक्टर मे डिमांड थोड़ी कम देखी गई।
Note — सबसे पहले तो हमे यह शेयर इतना महंगा क्यों trade करता है यह समझ नही आता, हम इसके बिजनेस पर बात बिलकुल नही कर रहे हैं।
हमने पिछली बार भी बोला एक तो इस बिजनेस मे कम्पीटीशन जबरदस्त है और सभी खिलाड़ी शानदार ब्रांड के साथ है, चाहे टाटा ग्रुप हो, या रिलायंस, आदित्य बिड़ला ग्रुप,
दुसरा सबसे बड़ा कारण है operating margin 8 % इसको बढाना यानि अपने ग्राहक बेस से छेड़छाड़ तो, बाकी आप समझदार है।
———————————-
#avenuesupermart #avenuesupermartdecemberquarterresults #DMARTRESULT #decemberquarterresults #results #reports #sabziimandi