हमसे एक सवाल बहुत बार पुछा जाता है, आप अपनी खास खबर में शेयर बार बार रिपिट क्यों करते हो।
पहले तो हम बता दे, हम कितना भी चाहे बाजार का हर शेयर पर नजर बनाकर नही रख सकते हैं।
दुसरी बात हम ज्यादा मंहगे शेयर जैसे मारूति, ULTRATECH, bajaj fianace, शेयर पर ज्ञान इसलिए नही बाटते एक तो मंहगे और दुसरा पैसे भी कम बनेंगे हमारे पाठकों के।
तीसरा कारण हम कोशिश करते है की हम ज्यादातर उन शेयर पर चर्चा करे जिसका बिजनेस हमे थोड़ा समझ आए। क्योंकि बिना जानकारी का ज्ञान हानिकारक भी हो सकता है।
चोथा कारण हम कोशिश करते हम वही शेयर ले जो मार्केट मे पोपुलर हो, क्योंकि इनमें अगर घाटा हो भी जाए तो हलचल की वजह से घाटे की भरपाई की कोशिश की जा सकती है।
पाचवा कारण हम रिपिट करते हैं क्योंकि पैसा बन रहा होता है, और हम और हमारे पाठक पैसे से पैसा बनाने के लिए ही बैठे है।
———————————-
#news #updates #popular #marketshare #stocks #profit #sabziimandi