बजाज ओटो ने 10000 के दाम पर तकरीबन 40 लाख शेयर टेंडर आफर के तहत वापस खरीदने का आफर दिया है।

शेयर तकरीबन 7000 पर चल रहा है और आफर है 10000 का लोग तो खुशी के मारे फूले ना समाय, सभी अपने शेयर टेंडर करने को लाईन लगाऐंगे।

हमारे पाठक बिलकुल नही, वो इसलिए जब प्रमोटर इतना confident है की प्रीमियम पर शेयर खरीद रहा है तो कुछ तो पाईप लाईन है तो तोडफोड करने वाला है।

दुसरा सबसे बड़ा कारण आने वाले समय मे हर घर मे एक electric vehicle होने वाला है, तो एक नई डिमांड मार्केट मे आने वाली है।

अब आप ही सोचे अगर 10 करोड़ स्कूटर की डिमांड तो शेयर कुछ तो करेगा, और यह तो हम देश की बात कर है exports पर तो बात ही नही की अब तक।

तो शेयर निकालना नही बल्कि आने वाले कुछ सालों के लिए fixed deposit करके रखना है।

तो हमारे पाठक तो अपना पैसा parking करने का सोच सकते हैं।

———————————-
#bajajauto #bajajautobuyback #buyback #bajajelectricscooter #electricvechiles #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content