छुट्टिया खत्म काम चालू 2024



अभी अभी टाईटन के तिमाही अपडेट पढा, जबरदस्त लगा, अब अच्छा है तो चिल्ला चिल्लाकर बताना बनता भी, काम किया तो तारीफ भी बनती है।

आपने नही पढा तो जरूर पढना, टाईटन ने 80,90 नए स्टोर खोले, यह बता रहा है डिमांड जबरदस्त है बोस इसलिए पैसा लगाया जा रहा है।

अब इतना महंगा शेयर है तो ज्यादा नही खरीद सकते हैं, पर इस अपडेट को पढकर यह समझ आ रहा है शादियों की डिमांड और हमारा मतलब शादियों के कपड़े, ज्वैलरी, जूते, ग्लासेस, ( चश्मा) और सबसे ज्यादा ध्यान देने योग्य बात है, लोग अब सोनार से ज्यादा, चमकते धमकते, स्टोर से हालमार्क ज्वैलरी ज्यादा खरीद रहे हैं,

तो कल्याण ज्वैलर्स, SENCO, Metro, BATA, mayavar, Aditya brila fashion, और भी ज्यादा लिस्ट है, समझाने के लिए इतना काफी है, इन सबमे हलचल देखी जा सकती है।

बाकी हम तो है ही हर शाम आपकी सेवा मे खास खबर लेकर।

———————————-
#updates #titanupdates #kalyanjewelers #senco #weddingsession #fashion #jewlery
#sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content