हमे किसी ने प्रशन किया इस कम्पनी और इसके रिजल्ट और रिपोर्ट तो हमें लगा आपको भी बता दूँ।
PB Fin Tech —- कम्पनी को सितम्बर तिमाही मे net loss 21 करोड़ रुपये हुआ, यही पिछले साल सितम्बर तिमाही मे net loss 187 करोड़ रुपये था।
कम्पनी को सितम्बर तिमाही मे revenue from operation 812 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है, पिछले साल से तुलना करे तो रेवेन्यू 42% से बढा है।
कम्पनी का EBITDA margin -9% से सुधरकर 2% पर आ गया है, साल दर साल से तुलना करे तो, सरल भाषा मे बोले तो पिछले साल सितम्बर तिमाही मे EBITDA margin -9% था।
कम्पनी का सितम्बर तिमाही मे online बिजनेस से रेवेन्यू 46% से बढ़कर 597 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।
कम्पनी बता रही है कि उनका health, and term insurance business 53% से बढा है, इस तिमाही अगर पिछले साल से तुलना करे तो।
कम्पनी को सितम्बर तिमाही मे 3475 करोड़ का प्रीमियम प्राप्त हुआ है, जो की अब तक की 7 तिमाही का highest level है।
कम्पनी बता रही है की इस तिमाही renewal or trail रेवेन्यू 436 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है, यही पिछले साल 294 करोड़ रुपये था।
कम्पनी बता रही है की renewable or trail बिजनेस रेवेन्यू से 85% तक का margin मिल जाता है, जो की उनके profit का बहुत बड़ा source है।
कम्पनी बता रही है की उनका credit बिजनेस ( उधारी देने का बिजनेस) दिसम्बर 2022 से positive चल रहा है, अभी तक कम्पनी ने 16500 करोड़ उधार बांट दिया है, और तकरीबन 6 लाख credit card सालभर मे नए issue कर रहे हैं।
Note — policy bazaar ( PB FIN TECH) अगर कम्पनी की रिपोर्ट और रिजल्ट पढकर समझे तो, सबसे पहली बात ध्यान मे आती है, आज ही शेयर बेचकर निकल जाना चाहिए।
LIC का शेयर इससे लाख गुना अच्छा शेयर है।
सच बात बोले तो हमे कम्पनी कुछ सालों बाद यि तो बंद होती नजर आती है या मेनेजमेंट बदलने का पुरा चांस लगता है। हम गलत भी हो सकते है पर आज रिपोर्ट और रिजल्ट पढकर हमे कम्पनी किसी भी angel से अच्छी नही लगी।
———————————-
#policybazar #PBFINTECH #PBFENTECHRESULTS #results #reports #sabziimandi