जैसा की हम सब जानते है 5G technology आ गई है, और बहुत जल्द पुरे देशभर मे इसका सुचारू रूप से संचालन भी शुरू हो जाऐगा।
अब आप बोलेंगे इसमें नया क्या है, तो हम यह बात इसलिए कर रहे है क्योंकि रिलायंस अभी 2400 के आसपास trade कर रहा है और इसका हाई है 2800 , 2900 ।
भारती ऐयरटेल 1000 के आसपास trade कर रहा है, जबकि अब 5G रिचार्ज पुरे देश मे शुरू भी नही हुआ, तो कम से कम 1200 से 1300 तक तो आ ही सकता है।
Dixon technology हम इस शेयर पर ज्यादा बात नही करते क्योंकि यह मंहगा शेयर है पर इस शेयर पर भी अच्छा खासा असर दिखाई पड सकता है।
Dlink का शेयर भी telephone or technology से संबंधित शेयर है तो आने वाले समय पर भी इसमें असर देखा जा सकता है।
Intellect का शेयर भी technology के साथ साथ अच्छा असर दिखा सकता है ।
Note — रिलायंस को छोड़कर कर बाकी सभी शेयर अभी सस्ते तो बिलकुल नही है पर समय व मार्केट को ध्यान मे रखकर हम निवेशित हो सकते है। यह सभी शेयर समय के साथ साथ ऊपरी लेवल दिखा सकते हैं और इसी को हम निवेश योग्य शेयर कहते हैं।
———————————-
#reliance #bhartiairtel #Dixon #5Gtechnology #investment #intellect #sabziimandi