हमने पहले भी रिजल्ट सीजन मे इस बात पर ध्यान दिया है, परन्तु इस बार के रिजल्ट और शेयर के price action के बाद एक बात तो तय है।

मार्केट मे धीरे धीरे परिवर्तन हो रहा है Discount brokerage house से वापस कस्टमर proper service brokerage house की तरफ जा रहा है।

आप चाहे तो angel one, anand rathi, motilaal oswal के पिछले रिजल्ट पढ लिजिए या उनका performance देख लिजीए।

हम इस पर बात क्यों कर रहे हैं तो वो इसलिए क्योंकि ग्राहक अब investment को serious ले रहा है, इसलिए वह serious business service की तरफ अग्रसर हो रहा है और यह इतना आसान नही था, इन सबने भी अपना बिजनेस style और customer approach को बदला है, जिसका इन्हें अच्छा परिणाम मिल रहा है।

Note — अभी यह सभी शेयर अच्छा खासा भाग चुके है, पर इस सेगमेंट को अपने शक्तिशाली पोटफोलियो मे शामिल करने के लिए यह पोस्ट डाला है।

———————————-
#brokeragehouse #investmenthouse #motilaloswal #angelone #anandrathi #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content