अभी एक दो दिन पहले अखबार मे सितम्बर तिमाही की GDP growth का अनुमान आया और आकडा अच्छा भी आया।
हम वैसे तो इन आकड़ों पर ज्यादा विश्वास तो नही करते पर अगर इसको आधा सच भी माने तो, एक बात तो तय है इस बार त्योहार मे बाजार की तरफ से डिमांड तो अच्छी रही होगी।
अब जब बाजार मे डिमांड अच्छी रही तो यह मानकर चल सकते मार्केट के अच्छे फंडामेंटल शेयर वह sector leading शेयर रिजल्ट मे थोड़ा surprise तो कर सकते है।
———————————-
PAYTM —- आज एक और खबर आई देश का GST collection अच्छा रहा, वह UPI transaction अपने all time high पर दर्ज किया गया है,
अब हम इस शेयर पर बात क्यों कर रहे हैं, पहले तो प्रमोटर के अलावा जो दखल देने वाले थे वो धीरे धीरे निकल रहे हैं और ज्यादातर निकल गए हैं।
प्रमोटर विजय शेखर शर्मा अपना हिस्सा बढ़ा रहे और धीरे धीरे अपने बिजनेस माडल पर भी काम कर रहे हैं,
उदाहरण — अब यह लेनदेन पर 1 से 2 रूपये का चार्ज लगा दिया, धीरे धीरे एक प्रोपर बैंक की सभी सुविधा भी ऐड कर दी है, जो फालतू चीजे थी उन्हें धीरे धीरे हटा रहे हैं। कुल मिलाकर अपने vision पर अच्छा काम कर रहे है।
हम इस शेयर को अभी की स्थिति के अनुसार 700 से 750 के आसपास जरूर पोटफोलियो मे जगह देंगे।
———————————-