हम इकोनॉमी की बात कर रहे हैं, हम विकास की बात कर रहे हैं। परन्तु इन सबसे हटकर सोसाइटी मे एक चेंज आ रहा है।

पता नहीं किसी ने नोटिस किया या नही, मिडल क्लास फैमिली साथ मे टाइम बिता रही है, बच्चे मम्मी पापा के साथ फिल्म और रेस्टोरेंट मे दिखाई दे रहे हैं। लोग जवान और अरजुन बैली को सेलीब्रेट कर रहे हैं। लोग आर्ट को सेलीब्रेट कर रहे हैं।

इस रोयल इनफिल्ड के जमाने मे लडका अपनी बजाज CT100 पर दोस्त को घुमा रहा है और दौनों किसी मंहगे रेस्टोरेंट मे नही रोडसाईड नुकड पर एक ही काफी दौनो मिलकर शेयर कर रहे है, पता नही किसी ने महसूस किया या नही मिडिल क्लास भी अब खुश रहने लगा है।



अब सिर्फ शाहरुख़ ही नही एक आम सा दिखने वाला जाकिर खान भी सक्सेस देखने लगा है, लोग अच्छी आर्ट को जी भर के सेलीब्रेट कर रहे शायद इसलिए तथास्तु के बाद जाकिर का मन पंसद भी आ रहा है , अब युवा पढाई के साथ इन्जोय भी कर रहा है, पता नही किसी ने महसूस किया या नही सोसाइटी मे एक नया सा चेंज देखने को मिल रहा है।

लिखने को हजारों नाम है जो आज खिल रहे है, पर इतना ही कहना है, शायद कोई काम कर रहा है, इसीलिए मिडल क्लास थोड़ा इन्जोय कर रहा है।

Note — इसे किसी तरह का सरकारी इशतहार ना समझे।

———————————-

#middleclass #society #happiness #celebration #art #artist #drama #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content