TVS motors मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated net profit 348.59 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated revenue 10042 करोड़ रुपये रहा है।

कम्पनी बता रही है की FY24 मे कम्पनी ने अब तक का highest ever profit प्राप्त किया है। सरल भाषा मे FY24 कम्पनी के लिए सबसे अच्छा साल रहा मुनाफे को लेकर।



कम्पनी ने FY24 मे 40 लाख गाडिया बेची है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे two wheeler, three wheelar, electric vehicles सब मिलाकर 10.63 लाख यूनिट गाडिया बेची है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे motorcycle 5.11 लाख यूनिट।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे स्कूटर 3.96 लाख यूनिट।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे electric vehicles 0.49 लाख यूनिट बेची है।

———————————-
#Tvsmotorsmarchquarterresults #Tvsmotors #Tvsmotorsresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content