Dr, Reddy मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024
कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 7083 करोड़ रुपये रहा।
कम्पनी का मार्च तिमाही का PAT 1307 करोड़ रुपये रहा।
कम्पनी का FY24 मे total revenue 27916 करोड़ रुपये रहा।
कम्पनी का FY24 का total PAT 5,569 करोड़ रुपये रहा।
कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कुछ collabration किए — Sanofi, BAYER, EVENITY, MENOLABS, Histallay.
कम्पनी का रेवेन्यू north America से 3263 करोड़ रुपये रहा।
कम्पनी का रेवेन्यू यूरोप से 521 करोड़ रुपये रहा।
कम्पनी का भारतीय बिजनेस से रेवेन्यू 1,127 करोड़ रुपये रहा।
कम्पनी का emerging market का रेवेन्यू 1209 करोड़ रुपये रहा।
कम्पनी का global generics 6119 करोड़ रुपये का बिजनेस रहा। वह pharmaceutical 822 करोड़ रुपये रहा।
कम्पनी निरंतर अपना बिजनेस बढाने के लिए नए नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है, वह अपने पोटफोलियो को भी बढा रही है।
कम्पनी ने 40 रूपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
———————————-
#Drreddymarchquarterresults #Drreddyresults #Drreddy #results #reports #marchquarterresults #sabziimandi