टाईटन मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी को मार्च तिमाही मे consolidated revenue 11472 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे consolidated net profit 771 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी ने FY24 मे total revenue 47501 करोड़ रुपये प्राप्त किया।

कम्पनी ने FY24 मे total net profit 3496 करोड़ रुपये प्राप्त किया।

कम्पनी का ब्रांड Tanishq अब विदेशों मे भी पहुँच गया है मार्च तिमाही मे Tanishq ने 16 नए स्टोर खोले है, दुबई, शिकागो, अमेरिका मे।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे watches & wearable ने 940 करोड़ का रेवेन्यू किया।

कम्पनी का Eye care बिजनेस ने मार्च तिमाही मे 166 करोड़ का बिजनेस किया है।

कम्पनी के fashion & fragrance accessories बिजनेस ने मार्च तिमाही मे 97 करोड़ का रेवेन्यू किया था।

कम्पनी की सब्सिडियरी cratelane ने मार्च तिमाही मे 748 करोड़ का रेवेन्यू प्राप्त किया है।

कम्पनी की titan engineering & automation का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 373 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी FY25 को लेकर बुलिश है।



कम्पनी रिजल्ट और रिपोर्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

आय या रेवेन्यू कम्पनी का मार्च तिमाही मे आय या रेवेन्यू 12494 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 14164 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे raw materials पर खर्च किए 9450 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च हुए 8942 करोड़ रुपये।

यह डाटा ध्यान देने योग्य है मार्च तिमाही मे पडा हुआ माल बिका 1241 करोड़ का / जबकि दिसम्बर तिमाही मे कम्पनी के 122 करोड़ का माल पडा रहा। सरल भाषा मे increase and decrease stocks.

कम्पनी का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 473 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी 480 करोड़ रुपये थी।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे depreciation 158 करोड़ रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation 154 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने administration & selling expenses पर खर्च किए 268 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 338 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 854 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 911 करोड़ रुपये दुसरे खर्चे किए।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 1192 करोड़ रुपये था / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 1547 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान रहा 201 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 169 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 220 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 325 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 771 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 1053 करोड़ रुपये था।

———————————-
#Titanmarchquarterresults #Titanresults #Titan #Titaeyecare #Tanshiq #Cartelane #marchquarterresults #results #repoets #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content