SBI मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —
बैंक का मार्च तिमाही का net profit 20698 करोड़ रुपये रहा।
बैंक का FY24 का total net profit 61077 करोड़ रुपये रहा।
बैंक का मार्च तिमाही मे revenue from operation 1,64,914.36 करोड़ रुपये रहा।
बैंक को मार्च तिमाही मे ब्याज से आय प्राप्त हुई 1,11,043 करोड़ रुपये।
बैंक ने मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 69,387 करोड़ रुपये।
बैंक ने मार्च तिमाही मे net intrest income 41,655 करोड़ रुपये प्राप्त की।
बैंक का मार्च तिमाही तक loan book या gross advances 15% से बढ़कर 37,67,535 करोड़ रुपये हो गया है।
बैंक का मार्च तिमाही का retail loan 13,52,265 करोड़ रुपये हो गया है।
बैंक का मार्च तिमाही मे home loan 7,25,818 करोड़ रुपये हो गया है।
बैंक का मार्च तिमाही के अतं तक deposit 49,16,077 करोड़ हो गया है।
बैंक का मार्च तिमाही मे gross non performing assets 84,276 करोड़ रुपये हो गया है।
बैंक का मार्च तिमाही में NPA 21,051 करोड़ रुपये हो गया है।
बैंक का रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।
बैंक को मार्च तिमाही मे आय या रेवेन्यू प्राप्त हुआ 1,64,914.36 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 1,53,071.54 करोड़ रुपये रहा।
खर्चा
बैंक ने मार्च तिमाही मे ब्याज पर भुगतान किया 70,664.02 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 68,091 करोड़ रुपये था।
बैंक ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 17,760.41 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 20,775.87 करोड़ रुपये।
बैंक के मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे हुए 45,266.54 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे बैंक के दुसरे खर्चे 40,413.75 करोड़ रुपये थे।
बैंक ने मार्च तिमाही प्रोविजनिंग की 2391.53 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 1445.25 करोड़ रुपये था।
बैंक ने मार्च तिमाही मे profit before tax 28,851.86 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे PBT 15244.83 करोड़ रुपये रहा।
बैंक का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 7115.39 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 3962.17 करोड़ रुपये था।
बैंक का मार्च तिमाही मे net profit 21,736.47 करोड़ रुपये था / यही बैंक का दिसम्बर तिमाही मे net profit 11,282.66 करोड़ रुपये था।
———————————-
#SBImarchquarterresults #SBI #SBIresults #marchquarterresults #reports #results #sabziimandi