Godrej consumer मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही मे consolidated volume grow 12%

कम्पनी का मार्च तिमाही मे consolidated sales grow 6%

कम्पनी का मार्च तिमाही मे constant currency grow 30%

कम्पनी का धरेलू बिजनेस volume grow 15% & sales grow 12%

कम्पनी का मार्च तिमाही मे indonesia बिजनेस volume 12% grow, & sales 12% grow.

कम्पनी का अफ्रीका, अमेरिका, मिडल इस्ट की बिजनेस sales 16% बढी, परन्तु constant currency मे 22% की downside देखी गई।

इसका सीधा सा मतलब है raw materials मंहगा हो गया है। इसलिए profit margin कम।

कम्पनी का latin America व SAARC देशों मे भी sales बढी है।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे Home care बिजनेस 6% से बढा, इसमें air freshener, mosquito machine, fabric care products इत्यादि आते हैं।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे personal care बिजनेस 4% से बढा है, इसमें cinthol, hair color इत्यादि आते हैं।

कम्पनी के प्रोडक्ट park Avenue & kamasutra ने भी मार्च तिमाही मे 137 करोड़ की sales की है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 3,365.11 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे consolidated net loss 1893 करोड़ रहा।

कम्पनी ने बताया यह घाटा एक adjustment करने के लिए हुआ है, कम्पनी ने अपना कारोबार बढाने के लिए विदेशों मे कुछ investment किए है, जिनका adjustment इस तिमाही मे किया गया है।

———————————-
#godrejconsumermarchquarterresults #godrejconsumer #godrejconsumerresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content