Godrej properties मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही मे sale & pre booking 9519 करोड़ रुपये रहा, यह अब तक का highest quarter sales है।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे आय या cash collection 4693 करोड़ रहा, इसमें land sales, land rents और भी दुसरे services शामिल हैं।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे रेवेन्यू प्राप्त किया 1426.09 करोड़ रुपये रहा, यह मकान बेचने की बात हो रही है।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे profit 471 करोड़ रुपये रहा। यह भी अब तक का highest ever quarter results है।

कम्पनी ने FY24 मे total 12.5 मिलियन Sq foot land का सोदा किया है।

कम्पनी के पास मार्च तिमाही के अंत तक बुकिंग वैल्यू 22,527 करोड़ हो गई है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 4 नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए है, जिनकी sales value तकरीबन 12800 करोड़ है।

कम्पनी की godrej zenith अब तक का सबसे Best launch है जिसकी लांच पर ही बुकिंग 3008 करोड़ की हो गई। इसमें कम्पनी total 2.08 मिलियन sq foot का land sale कर रही है।



रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे

आय — कम्पनी को मार्च तिमाही मे रेवेन्यू from operation 1426.09 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ / यही दिसम्बर तिमाही में 330.44 करोड़ revenue from operation प्राप्त हुआ।

खर्चा

कम्पनी का मार्च तिमाही में consumption of raw materials 2711.63 करोड़ रहा / यही दिसम्बर मे consumption of raw materials 2301.58 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च किया 48.63 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही पडा हुआ stock बिका 1899 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे पडा हुआ माल बिका 2196 करोड़ रुपये।

Note — यह भी sales मे ऐड होगा। यह ध्यान रखना।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किया 118.85 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 80.05 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे depreciation 16.08 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation 14.16 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे हुए 324.24 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे हुए 186.91 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 595.40 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 162.14 करोड़ रुपये थी।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 122.98 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 31.94 करोड़ रुपये था।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे net profit 440.96 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 87.23 करोड़ रुपये था।

———————————-
#godrejporpertiesmarchquarterresults #godrejporpertiesresults #godrejporperties #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content