Tejas network मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट —

कम्पनी की आय या रेवेन्यू मार्च तिमाही मे 1326.88 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे रेवेन्यू 559.96 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Raw materials पर खर्च किए 778.56 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे Raw materials पर खर्च किए 433.49 करोड़।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 111.19 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 83.90 करोड़ रुपये था।



कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation किया 58.18 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही Depreciation किया 48.17 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 108.19 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 68.49 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT 260.61 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही EBIT -40. 52 अर्थात घाटा था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 28 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 8.25 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 85.83 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर मे टैक्स का भुगतान -3.90 अर्थात कम्पनी घाटे थी कमाई नहीं तो टैक्स कैसा।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे net profit 146.78 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net loss 44.87 करोड रुपए था।

Note — लोग इस शेयर पर कम्पनी के net profit मे आने पर खूशी मना रहे, जबकि हमें इसके प्रोडक्ट और पोटफोलियो और parent company पर ध्यान लगाकर इसमें अच्छे लेवल पर निवेश के लिए सोचा जा सकता है।

हमने इसे नीचे के लेवल पर अगस्त के शुरू मे दिया था।

आपको एक बार कम्पनी की वेबसाइट जरूर देखनी और पढनी चाहिए।

———————————-

#tejasnetwork #tejasnetworkmarchquarterresults #tejasnetworkresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content