HATSUN AGRO मार्च तिमाही रिजल्ट 2024



HATSUN AGRO मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी को मार्च तिमाही में आय प्राप्त हुई 2046.87 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे आय हुई थी 1887.49 करोड़ रुपये।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे raw materials खरीदा 1581.18 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 1660.59 करोड़ था।



कम्पनी के पास मार्च तिमाही मे stock पढा था 162.67 करोड़ का / यही दिसम्बर तिमाही मे कम्पनी के पास stock पढा था 346.77 करोड़ रुपये।

सरल भाषा मे समझे तो कम्पनी की sales तिमाही दर तिमाही बढकर आ रही है।

कम्पनी ने कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 60.43 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 55.05 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation किया 110.89 करोड़ रुपये का। / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation किया 101.61 करोड़ रुपये का।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 337.50 करोड़ रुपये का / यही दिसम्बर तिमाही मे कम्पनी ने दुसरे खर्चे किए 305.22 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT 120.87 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT 115.14 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का ब्याज का भुगतान 49.98 करोड़ रुपये का / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 38.48 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 18.74 करोड़ रुपये का / यही दिसम्बर तिमाही का टैक्स का भुगतान 19.26 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 52.16 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 57.40 करोड़ रुपये था।

———————————-

#HATSUNAGRO #HATSUNAGROmarchquarterresults #HATSUNAGRORESULTS #marchquartetresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content