Voltas LTD — कम्पनी को दिसम्बर तिमाही मे consolidated revenue 2612.29 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

इसमें कम्पनी के अलग अलग सेगमेंट है। जैसे 1 –air conditioner, ( unitary cooling products )

2 Electro mechanical projects and services — जैसे water cooler इत्यादि।

3 engineering product and services

अब इन सबका एक साथ मिलाकर बताए तो कम्पनी को तकरीबन 30.14 करोड़ रुपये का घाटा या loss हुआ है।

परन्तु सिर्फ voltas के air conditioner बिजनेस की बात करे तो तकरीबन 97.33 करोड़ का profit हुआ है। यही सितम्बर तिमाही मे 102 करोड़ था।

अब वापस consolidation पर आते हैं, सरल भाषा मे चाचा ताऊ को भी मिलाते है।

1 unitary cooling products total revenue in December quarter — 1476 करोड़ रुपये।

2 engineering products and services — का दिसम्बर तिमाही मे रेवेन्यू 155 करोड़ के आसपास हुआ।

3 elevtro – mechanical projects and services का दिसम्बर तिमाही रेवेन्यू 2612.29 – 1476 – 155 = 1021 के आसपास आना चाहिए। इसमें एक बात और ऐड है इस तिमाही इस सेगमेंट मे 143 करोड़ का घाटा भी हुआ।

Note — इससे यह पता चलता है की voltas सिर्फ एक air conditioner कम्पनी नही है बल्कि साथ साथ दुसरे electric project or services भी provide करती है।

एक बात और voltas का मार्केट शेयर split ac or window ac दौनो मे देश मे नम्बर वन पर है।

———————————-
#voltasltd #voltasresults #voltasdecemberquarterresults #decemberquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content