Tata chemical — कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे consolidated net profit 60% से घटकर सिर्फ 158 करोड़ रुपये रह गया है, यही पिछले साल दिसम्बर तिमाही मे कम्पनी का consolidated net profit 398 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे consolidated revenue 10% से घटकर सिर्फ 3730 करोड़ रह गया है, यही पिछले साल दिसम्बर तिमाही मे consolidated revenue 4148 करोड़ था।

कम्पनी बता रही है की कम्पनी का बिजनेस इतना घटकर आने की एक बड़ी वजह है, विदेश व देश मे soda ash की डिमांड मे घटकर आ रही है, सिर्फ डिमांड ही नही soda ash की price भी अच्छी खासी घट गई है।

जिससे कम्पनी की कमाई व profit मे जबदस्त असर देखा जा रहा है।

Note — हमने इस रिजल्ट मे consolidated results का नाम लिखा है, इसका मतलब है हम चाचा और ताऊ को भी साथ लेकर बता रहे हैं।

———————————-
#Tatachemicals #Tatachemicalsresults #Tatachemicalsdecemberquarterresults #decemberquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content