मै दुसरो से क्या अपने आप से शुरू करता हूँ, जब 10 पास की तब arts ko कमजोर पढने, commerce को मीडल क्लास, और science को होशियार बच्चों का subject समझा जाता था। दुसरो के हो ना हो मेरे दिमाग मे यही picture थी।

कोई बताने वाला नही था की तूम जो चुन रहे हो वह आगे चलकर तुम्हारा भविष्य बनाऐगा।

पहले subject पर बात कर लेते है, subject वो चुनो जिसमे पढकर तुम्हे नींद ना आए। arts, science, commerce, तीनों बराबर है कोई ऊपर नीचे नही है।

अब आते है पद पर, पापा बोल देते है IAS बनना है, पर IAS होता क्या है करता क्या नही बताते जब पता ही नही है करता क्या है तो कुछ खाक intrest आऐगा।

IAS — indian administrative services सरल भाषा मे बोले तो आज के युग के appointed राजा, यह लोग जिला मे कानून व्यवस्था से लेकर यह उस व्यवस्था को देखते है जिसका सीधा लेना देना जनता से होता है। मतलब आपको एक जिला पुरा सही से चले ये देखना है, आ गई ना राजा वाली feeling.

IPS — indian police service जैसा की नाम मे ही पुलिस है तो समझ तो गए होंगे, इसके फायदे बहुत है और उससे ज्यादा नुकसान, पहले फायदा आप वर्दी पहन कर बदमाशों की कूटाई कर सकते है। एक दंबग वाली feeling, पर आपके ईलाके मे चिड़िया भी मरी तो मीडिया से लेकर नेता जी, और जनता सबके के सब हाथ धोकर पीछे लग जाते है, लाईम लाईट 24 hours.

Engineer— ये बहुत कमाल का काम है साहब अगर समझ गए और अपनी category पकड बना ली तो बस जिंदगी और excitement की कमी होगी ही नही, हमैशा कुछ नया करने का किडा लगा रहेगा। अब क्या पता कब apple, ya Facebook, ya YouTube, paytm, Mercedes, Ferrari, solar system, और ना जाने क्या क्या जिस तरह सोच का अंत नही उसी तरह एक इंजीनियर और उसकी अपार क्षमता का भी कोई अंत है ही नही।

DOCTOR —- एक बात तय है degree लेने मे लग जाती है, अगर डाक्टर बन गए तो घर पर रिश्तो की कमी नही होगी, सोसाइटी मे सब आपको बुद्धिमान, शादियों मे सबसे पहले न्योता कुल मिलाकर पहले देनी पडेगी और बाद मे आराम।

Business man — देखने मे सबसे आसान, शुरू करने मे सबसे आसान, पर सच बात बोलू जिंदगी का सबक है, जो चिज आसानी से शुरू होती है वो आगे चलकर बहुत रूलाती है, सच मानो आज के समय मे ग्राहक को खुश रखना नामुमकिन है अगर किसी तरह रख लिया तो पास वाला बिजनेस मैन साजिश मे लग जाऐगा, फिर उससे बचने का काम, तो सुबह से लेकर रात तक सिर्फ काम, हा गलती से आप successful हो गए तो आपके बच्चे खुश जरूर होंगे।

Note — और भी बहुत option है पर उदाहरण देकर बताना था तो समझा दिया, कुछ भी चुनो पर चुनो पुरे दिल और दिमाग से।

———————————-
#subject #arts #commerce #science #IAS #IPS #engeener #doctor #business #option #study #jobs #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content