आजकल एक trend हो गया है, किसी भी मजबूर इंसान की विडियो बनाकर या फोटो खीच कर एक लाईक तो बनता है लिख देने की।

हम यह कभी नही समझ पाते हैं कि जब आप उसकी मजबुरी दुनिया को बता रहे है तब आप उसके स्वाभिमान को ढोकर मार रहे होते है, अगर उसे मदद मांगनी होती तो वो काम करके पेट थोड़ी भर रहा होता, वह आपसे या किसी से भीख मांग लेता।

हम किसी बुजुर्ग की फोटो डालकर ये तो लिख देते है, इसको सलाम है इस उमर मे भी अपने पोते पोती का पालन पोषण कर रहा है काम करके।

हम यह कोशिश नही करते है कि उन तक सरकारी मदद, सरकारी स्किम की मदद, उनके बच्चों को स्कूल फीस माफी का process यह सब करने की बजाए, एक Instagram pic डाल कर सलाम है बोलने उस बुजुर्ग या उस पर आश्रित लोगों की जिंदगी मे कोई बदलाव नही आऐगा।



हम NGO को बोल सकते है, पर वो अपना काम already कर रहे हैं, अब काम करना है तो वो हम है, अगर हर successful youth बस अपने गाँव या शहर का एक talent identify करके उस पर invest करना शुरू कर दे तो यकीन मानिए हमे यह फोटो देखने की जरूरत भी नही होगी की 90 साल का बुजुर्ग तपती गर्मी मे सब्जी बेच रहा है।

जब हम successful है तो nature ने हमें कुछ दिया है ताकि हम हमारी society को कुछ वापस दे सके। तो हमे Instagram पर सलाम करने वाले नही। बल्कि real zindagi मे राहुल द्रविड़ बनकर talent को ऊपर लाना होगा।

बाकि सरकार और आज के जागरूक लोग social media पर अच्छे से जानते है की किस को TAG करना है।

———————————-
#help #stopposting #elderdontneedapperciation #respectprivacy #socialissue #socialwork #issues #govermentsecheme

———————————-

Exit mobile version
Skip to content