indian hotel — सबसे पहले तो यह TATA GROUP की कम्पनी है , taj hotel , taj vivanta , tree of life , ginger , यह सब brands इस कम्पनी के under आते है। कम्पनी का सितम्बर तिमाही का consolidated revenue 1826.12 करोड़ रूपए रहा। कम्पनी का सितम्बर तिमाही का consolidated net profit 554.58 करोड़ रुपए रहा। कम्पनी का सितम्बर तिमाही operating margin 20.61% पर रहा। कम्पनी का management बता रहा है , rooms occupancy अच्छी बनी हुई है , जिससे tarrif में अच्छा उछाल देखा जा रहा है। कम्पनी सितम्बर तिमाही में 42 नए hotel अपने portfolio में जोड़ें है , इसमें international location पर BHARAIN, AND THIMPU शामिल है। कम्पनी GOA OR MAHARASTRA में भी CAPACITY EXPANSION कर रही है। कम्पनी रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा में —- सितम्बर जून आय — 1826.12 करोड़ 1550.23 करोड़ खर्चा CONSUMPTION OF RAW MATERIALS 174.02 करोड़ 114.30 करोड़ EMPLOYEE COST 522.52 करोड़ 460.47 करोड़ DEPRECIATION 124.93 करोड़ 117.29 करोड़ EBIT 440.44 करोड़ 378.35 करोड़ INTREST 52.23 करोड़ 49.86 करोड़ TAX 122.36 करोड़ 94.28 करोड़ NET PROFIT 573.21 करोड़ 234.21 करोड़ —————————————————————————— #INDIANHOTELQUARTERLYRESULTS #indianhotelseptemberquarterresults #septemberquarterresults #quarterresults #results #sabziimandi
हम यहाँ सरल भाषा मे , शिक्षा का परोसते है। जो आप तक सरलता से पहुंचे। शेयर मार्केट ऐजूकेशन (शिक्षा), प्रतियोगी परीक्षा , गणित का सामान्य ज्ञान , थोड़ी बहुत ईधर उधर की बात.