Trent — मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 , यह एक टाटा ग्रुप की कम्पनी है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का रेवेन्यू 3297 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 670.16 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे operating profit margin 15% पर रहा।

कम्पनी के पास मार्च तिमाही के अंत तक 811 fashion store हो गए हैं। कम्पनी ने इस तिमाही 104 नए स्टोर जोडे है।

कम्पनी के चैयरमेन NOEL N Tata ने कम्पनी के future plan के बारे मे भी बताया।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 3.20 रूपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

कम्पनी के रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

आय या रेवेन्यू कम्पनी का मार्च तिमाही मे रेवेन्यू 3297 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे रेवेन्यू 3466.62 करोड़ था।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे माल खरीदने मे खर्च किए 2069.35 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदने पर खर्च हुए 1896.29 करोड़।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 331.72 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 266.63 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे depreciation 212.94 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation 164.53 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही EBIT — 333.57 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 544.32 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 32.54 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 98.81 करोड़ रुपये था।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे 576.07 करोड़ का exceptional gain हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही का profit before tax 877.10 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 445.51 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 206.94 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 104.55 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का net profit 670.16 करोड़ रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 340.96 करोड़ रुपये रहा।

———————————-
#trent #trentresults #trentmarchquarterresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content