टाटा पावर मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी का FY24 मे PAT 4280 करोड़ रुपये हो गया है।

कम्पनी का FY24 का रेवेन्यू 61,542 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का FY24 का PAT or revenue का परफॉरमेंस अब तक का सबसे अच्छा रहा है।

कम्पनी को मार्च तिमाही का consolidated net profit 729.23 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का revenue 16256 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का renewable energy portfolio 4.5 Gw तो उपयोग मे आ रहा है बाकी 5.5 GW बहुत जल्द तैयार होकर उपयोग मे आने लगेगा।

कम्पनी के पास renewable energy portfolio 10 GW तक बहुत जल्द हो जाऐगा।

कम्पनी का rooftop business segment 2.6 GW तक पहुँच गया है।

एक बात ध्यान देने योग्य है पिछले कुछ सालों से कम्पनी अपने मुनाफे मे बढोत्तरी कर रही है। इससे समझा जा सकता है कम्पनी का बिजनेस अच्छा कर रहा है।

कम्पनी ने अब तक 530 शहरों मे EV charging point लगा दिए है। यह कम्पनी और दुसरी कम्पनी टाटा मोटर्स दौनो के लिए अच्छी खबर है।



कम्पनी के रिजल्ट थौडी और सरल भाषा मे।

आय — कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated revenue 15846.58 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर मे consolidated revenue 14651.00 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी का मार्च तिमाही मे consumption of raw materials पर खर्च किए 1771.13 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे consumption of raw materials 1661.18 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च किए 13.42 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदारी पर खर्च हुए 5.65 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 1084.50 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मू कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 981.55 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे 1040.77 करोड़ का depreciation किया / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation 926.27 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 10234.47 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 9890.49 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 1980.42 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 2134.28 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 1135.72 करोड़ रुपये रहा। / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 1094.26 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का टैक्स का भुगतान 491.44 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 412.64 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated net profit 729.23 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे consolidated net profit 817.10 करोड़ रुपये था।

———————————-
#Tatapowermarchquarterresults #Tatapower #Tatapowerresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi


Exit mobile version
Skip to content