टाटा मोटर्स मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated revenue 1,19,986 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का JLR का रेवेन्यू 7860 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का passenger vehicles का रेवेन्यू 14431 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का commercial vehicles का रेवेन्यू 21590 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated PAT 17529 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 3 रूपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।



JAGAUR & LAND ROVER —-

कम्पनी बता रही है की इस FY24 मे JLR की जबरदस्त डिमांड बनी रही, मार्च तिमाही मे भी अच्छी डिमांड दिखाई दी।

RANGE ROVER electric की डिमांड मार्च तिमाही के अंत 28700 यूनिट की waiting list थी।

TATA commercial —

कम्पनी का commercial vehicle मे 39.1% का मार्केट शेयर बना हुआ है। यह बता रहा है की कम्पनी की कितनी strong hold है अभी भी।

कम्पनी के पास 140 प्रोडक्ट और उनके 700 variant है।

Tata passenger —

कम्पनी ने यहाँ कुछ भी बडा चढ़ा नहीं बोला क्योंकि इसमें कम्पनी का मामला थोड़ा कमजोर है, परन्तु electric vehicles मे अभी भी कम्पनी की strong hold है।

Note — कम्पनी के रिजल्ट से दो बातो का पता चल रहा है अमेरिका यरोप मे न्यूज़ चैनल मे मंदी है बाकी सडको पर JLR और भारत मे commercial vehicle की जबदस्त डिमांड भारत का हालचाल बता रही है।

———————————-
#Tatamotors #Tatamotorsresults #Tatamotorsmarchquarterresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content