डाबर मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी का मार्च तिमाही का consolidated net profit 350 करोड़ रुपये रहा है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का revenue from operation 2815 करोड़ रुपये रहा है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBITDA 467 करोड़ रुपये रहा ।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे consolidated operating margin 16.6% पर रहा है।

कम्पनी का सबसे popular product hajmola का sales 16% से बढा है।

कम्पनी का home care बिजनेस 7.5% से बढ़कर आया है।

कम्पनी का food & Fmcg बिजनेस 21% से बढा है।

यहाँ sale volume पर बात कर रहे है।

कम्पनी का विदेशी करोबार या constant currency growth 12% से बढ़कर आई है।

सरल भाषा मे डालर मे आय बढी है।

कम्पनी का Egypt का कारोबार 63% से बढा है।

कम्पनी का turkey का कारोबार 39% से बढा है।

कम्पनी का middle east & north Africa का बिजनेस 6.3% से बढा है।



रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

आय — कम्पनी की आय या रेवेन्यू 2814.64 करोड़ रुपये रहा है / यही दिसम्बर तिमाही मे 3255.06 करोड़ रुपये थी।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे raw materials पर खर्च किए 1219.62 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे खर्च हुए 1270.40 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे माल की खरीदारी पर खर्च किए 280.40 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल की खरीदारी पर खर्च किए 322.81 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 316.23 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 310.60 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे depreciation
किया 107.36 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation किया 96.89 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे admin & selling expenses पर खर्च किए 183.65 करोड़ रुपये। / यह खर्चा दिसम्बर तिमाही मे नही हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT — 488.30 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 698.30 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज पर भुगतान 35.24 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 36.49 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 111.44 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 154.97 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे net profit 341.62 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 506.84 करोड़ रुपये था।

———————————-
#daburmarchquarterresults #daburresults #dabur #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content