कम्पनी का मार्च तिमाही 2024 को रेवेन्यू from operation 3.5% से बढ़कर 61237 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे consolidated net profit 12434 करोड़ रुपये रहा, यही पिछले साल मार्च तिमाही मे consolidated net profit 11392 करोड़ रुपये था।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे constant currency यानि डालर और यूरो की आय 2.2% से बढ़कर आई है।

कम्पनी की मार्च तिमाही मे order book 13.2 बिलियन डॉलर रही। वही कम्पनी की FY24 मे TCV ( total contract value) और भी सरल भाषा मे order pipeline 42.7 बिलियन डॉलर है, जो की अब तक का all time high performance hai.

अब कम्पनी का industry wise performance check कर लेते हैं।

1 –BFSI — इस सेक्टर मे मार्च तिमाही मे 31.3% से ग्रोथ हुई, यही पिछले साल मार्च तिमाही मे 32.9% ग्रोथ थी।

2 — consumer business — इस सैक्टर मार्च तिमाही मे 15.7% से ग्रोथ हुई यही पिछले साल मार्च तिमाही मे 16% से ग्रोथ हुई थी।

3 — life science & healthcare — गश इस सैक्टर मे मार्च तिमाही मे 10.9% से ग्रोथ यही पिछले साल मार्च तिमाही मे 10.9% से ग्रोथ हुई।

4 — manufacturing — मार्च तिमाही मे इस सैक्टर मे 8% से ग्रोथ हुई, यही पिछले साल मार्च तिमाही मे 8.8% से ग्रोथ हुई थी।

5 — Technology & services — मार्च तिमाही मे इस सैक्टर मे 8.2% से ग्रोथ हुई, यही पिछले साल मार्च तिमाही मे 8.9% से ग्रोथ हुई थी।

6 — communication & media — मार्च तिमाही मे इस सैक्टर मे 6.6 से ग्रोथ हुई, यही पिछले साल मार्च तिमाही मे 7.1% से ग्रोथ हुई थी।

7 — energy & resources — मार्च तिमाही मे इस सैक्टर मे 5.6% से ग्रोथ हुई, यही पिछले साल मार्च तिमाही मे 5.4% से ग्रोथ हुई थी।

8 — regional market — मार्च तिमाही मे इस सैक्टर मे 12.9% से ग्रोथ हुई, यही पिछले साल मार्च तिमाही मे 10.7% से ग्रोथ हुई थी।

Note — जिनको यह समझ नही आ रहा यह सब क्या है तो उन्हें बता दे, TCS एक software and technology base company और वो इन सब सैक्टर मे काम आने वाली technology or software की services देती है।

अब थोड़ा geography wise business भी देख लेते हैं।

कम्पनी का FY24 q4 मे 50% बिजनेस north America से आ रहा है।

कम्पनी का FY24 q4 मे 2% बिजनेस latin America से आ रहा है।

कम्पनी का FY24 q4 मे UK से 16.8% का बिजनेस आ रहा है।

कम्पनी का continental Europe से FY24 q4 मे 14.6% का बिजनेस आ रहा है।

कम्पनी का FY24 q4 मे asia Pacific से 7.8% का बिजनेस आ रहा है।

कम्पनी का FY24 q4 मे india region से 6.7% का बिजनेस आ रहा है।

कम्पनी का FY24 q4 मे middle east का बिजनेस 2.1% से आ रहा है।

इसका सीदा साधा मतलब है कम्पनी को किस region से कितना काम या आडर या रेवेन्यू प्राप्त हो रहा है।

कम्पनी का FY24 के q4 में margin 26% पर रहा, साल दर साल से compare करे तो यह 150 बेसिस पांइट बढकर आया है।

कम्पनी का मार्च तिमाही 2024 मे net margin 20.3% पर रहा, साल दर साल से compare करे तो यह 100 बेसिस पांइट से बढ़कर आया है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 28 रूपये पर शेयर dividend देने का ऐलान किया है।

कम्पनी ने यह भी बताया है की उनको AI technology के लिए बहुत डिमांड आ रही है वह कम्पनी भी AI technology पर अपना ज्यादा ध्यान आकर्षित कर रही है, इसके साथ साथ कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कुछ Deal भी साईन की है।

Note — कम्पनी का बिजनेस north America से अच्छा खासा हो रहा तो America की ग्रोथ कम्पनी और उसके बिजनेस के लिए अच्छा संकेत माना जा सकता है।

AI technology का future bright लग रहा है।

———————————-

कम्पनी का रिजल्ट सरल भाषा मे।
मार्च दिसम्बर
रेवेन्यू, आय, — 61237 करोड़ / 60583 करोड़।

खर्चा
कर्मचारी की सैलरी — 35138 करोड़ / 34722 करोड़

Depreciation — 1246 करोड़ / 1233 करोड़

Other expenses — 8935 करोड़ / 9473 करोड़

EBIT — 17075 करोड़, /16017 करोड़

Intrest — 226 करोड़ / 230 करोड़

TAX — 4347 करोड़ / 3732 करोड़

Net profit — 12502 करोड़ / 11097 करोड़।

———————————-
#TCS #TCSmarchquarterresults #marchquarterresults #results #reports #profit #sabziimandi


Exit mobile version
Skip to content