MCX मार्च तिमाही रिजल्ट 2024



MCX मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी को मार्च तिमाही मे net profit 87.8 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे आय या रेवेन्यू 181.1 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे average daily turnover ( ADT) 18.4% से बढ़कर 2039 करोड़ रुपये हो गया है / यही दिसम्बर या पिछली तिमाही मे (ADT) 1966 करोड़ था।



कम्पनी का मार्च तिमाही मे Futures का average daily turnover ( ADT) 15.6% से घटकर 17558 करोड़ रुपये रह गया / यही दिसम्बर मे Futures का ADT 20796 करोड़ था।

कम्पनी के platform मे मार्च तिमाही मे 5.3 लाख ग्राहकों ने trade किया जोकि तिमाही दर तिमाही 11.6% से बढा है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही में 1.74 tonnes gold & 242.57 tonnes silver सफलता पूर्वक delivered किया है, वह 29215.5 tonnes metal का total delivered किया है इस तिमाही।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 7.64 रूपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

Note — कम्पनी ने अपने software मे बदलाव करने के बाद profit or trades मे बढोत्तरी देखी है, इसलिए शेयर पर बुलिश हो रहे है।

———————————-

#mcxmarchquarterresults #mcxresults #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi #MCX

Exit mobile version
Skip to content