Maruti Suzuki मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी बता रही है की FY24 अब तक का Highest ever sales, Highest ever exports, Highest ever net profit रहा।

कम्पनी ने FY24 मे 2 मिलियन से ज्यादा गाडिया बेची है। यह अब तक का सबसे बड़ा sales volume है।

कम्पनी यह भी बता रही है की इस साल भी कम्पनी ने सबसे ज्यादा गाडिया export कि है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का standalone net profit 3878 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे revenue from operation 1,40,933 करोड़ रुपये रहा है।

कम्पनी का मार्च तिमाही Baleno, swift and invicto ने अच्छा परफॉरम किया, कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 5,14,927 यूनिट गाडिया बेची है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 78,740 यूनिट गाडिया export की है।



कम्पनी के रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे

कम्पनी की आय या रेवेन्यू 38471.20 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 33512.80 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे raw materials पर खर्चा किया 20859.80 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च हुए 18561.30 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे माल की खरीदारी की 5848.70 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल की खरीदारी पर खर्च हुए 4774 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 1570.90 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च हुए 1530.40 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation 1298.30 करोड़ का किया / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation 1301.50 करोड़ था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 4566.50 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे किए 4188.60 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT 5106.40 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 4134.90 करोड़ रुपये रही।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 76.20 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 35.80 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 1155.30 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 948.80 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे net profit 3874.90 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे net profit 3150.30 करोड़ रुपये था।

———————————-
#marutisuzukimarchquarterresults #marutisuzukiresults #marutisuzuki #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content