Bajaj finance मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024 —

कम्पनी की आय या रेवेन्यू मार्च तिमाही मे 14926 . 21 करोड़ रुपये हुई है / यही दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 14161.09 करोड़ रुपये थी।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे consolidated net profit 3821.52 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे 3637.30 करोड़ रुपये था।

खर्चा

कम्पनी की मार्च तिमाही की कर्मचारियों की सैलरी 1649.72 करोड़ रुपये रही / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी 1661.75 करोड़ रुपये थी।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे Depreciation 192.96 करोड़ रुपये किया / यही दिसम्बर तिमाही मे Depreciation 175.75 करोड़ रुपये किया था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे प्रोविजनिंग 1310.01 करोड़ रुपये की / यही दिसम्बर तिमाही मे प्रोविजनिंग 1248.35 करोड़ रुपये की थी।

कम्पनी के मार्च तिमाही मे दुसरे खर्चे 1460.13 करोड़ रुपये रहे / यही दिसम्बर तिमाही मे दुसरे खर्चे 1318.24 करोड़ रुपये थे।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBIT — 10319.16 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 9761.89 करोड़ रुपये था।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे ब्याज का भुगतान 5217.09 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान 4868.02 करोड़ रुपये था।



Note — शेयर अगर 10000 के profit मे 5000 ब्याज का भुगतान, वह 1300 रूपये प्रोविजनिंग कर रहा है तो बिजनेस मुश्किल मे है ।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान 1280.55 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 1256.57 करोड़ रुपये था।

कम्पनी के पास मार्च अंत तक AUM ( assets under management) 3,30,615 करोड़ है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 1.45 करोड़ कस्टमर जोडे, वह नई लोन बुक 3.62 करोड़ रुपये हो गई मार्च तिमाही मे।

Note — लोन बूक वह AUM का जबरदस्त होना कम्पनी के लिए positive भी है।

———————————-
#Bajajfinancemarchquarterresults #Bajajfinanceresults #Bajajfinance #marchquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content