बजाज ओटो मार्च तिमाही रिजल्ट और रिपोर्ट 2024

कम्पनी का मार्च तिमाही मे standalone net profit 1936 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी का मार्च तिमाही का standalone रेवेन्यू 11484.68 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी को FY24 मे कुल रेवेन्यू 44685 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ। यह अब तक का सबसे बड़ा नम्बर है।

कम्पनी के exports मे पिछली तिमाही से थोड़ी गिरावट जरूर देखी गई, परन्तु घरेलू डिमांड जबरदस्त दिखाई पड रही है।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBITDA 2307 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का मार्च तिमाही का EBITDA margin 20.1% के आसपास रहा जो की खराब नहीं कहा जा सकता है।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे 80 रूपये पर शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

कम्पनी के रिजल्ट थोड़ी और सरल भाषा मे।

रेवेन्यू या आय — कम्पनी को मार्च तिमाही मे 11555 करोड़ रुपये प्राप्त हुए / यही दिसम्बर तिमाही मे 12165 करोड़ रुपये थे।

खर्चा —

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे raw materials पर खर्च किए — 7458.38 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च हुए 7890.82 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे माल खरीदा 728.02 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदा था 693.37 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 420.62 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों की सैलरी पर खर्च किए 404.15 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे Depreciation किया 92.81 / यही दिसम्बर तिमाही मे depreciation किया 92.91 करोड़ रुपये।

कम्पनी का मार्च तिमाही मे EBIT 2551.44 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे EBIT 2678.32 करोड़ रुपये था।

कम्पनी ने मार्च तिमाही में ब्याज का भुगतान किया 29.63 करोड़ / यही दिसम्बर तिमाही मे 12.10 करोड़ रुपये ब्याज का भुगतान किया।

कम्पनी ने मार्च तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 594.32 करोड़ रुपये / यही दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 633.60 करोड़ रुपये था।

कम्पनी को मार्च तिमाही मे net profit 1927.49 करोड़ रुपये रहा / यही दिसम्बर तिमाही मे 2032.62 करोड़ रुपये था।

Note — कम्पनी ने अच्छा परफॉरम किया है परन्तु three Wheeler, electric vehicles, वह exports नम्बर पर भी ज्यादा बात नहीं की है।

———————————-
#Bajajautomarchquarterresults #marchquarterresults #Bajajautoresults #Bajajautoreports #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content