TVS motors — कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे रेवेन्यू from operation 8245.01 करोड़ रुपये रहा।
कम्पनी को दिसम्बर तिमाही मे net profit 593 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।
कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे two Wheeler की sales 10.63 लाख यूनिट रही, यही पिछले साल दिसम्बर तिमाही मे 8.36 लाख यूनिट थी।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे two wheeler exports 2.16 लाख यूनिट रहा, यही पिछले साल दिसम्बर तिमाही मे 2.07 लाख यूनिट था।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे three Wheeler sales घटकर 38000 यूनिट हो गई है, यही पिछले साल 43000 यूनिट थी।
कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे 48000 electric vehicles बेचे, यही पिछले साल दिसम्बर तिमाही मे 29000 यूनिट था।
सरल भाषा मे रिजल्ट
कम्पनी की दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 8245.01 करोड़ रुपये रही।
खर्चा
कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च किए 5695.87 करोड़ रुपये।
कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदा 109.50 करोड़ रुपये।
कम्पनी ने कर्मचारियों पर खर्प किए 403.55 करोड़ रुपये।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही का EBIT — 819.77 करोड़ रुपये है, यही सितम्बर तिमाही मे 775.92 करोड़ रुपये था।
कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 44.75 करोड़ रुपये।
कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 181.67 करोड़ रुपये। यही सितम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 187.10 करोड़ था।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे net profit 593.35 करोड़ रहा, यही सितम्बर तिमाही मे net profit 536.55 करोड़ था।
Note — कम्पनी वैसे तो अच्छा ही कर रही है और वो शेयर की वैल्यू मे दिख भी रहा है।
दो बातो पर ध्यान जा रहा है एक तो three Wheeler की sales घटकर आई।
वह दुसरी electric vehicles की sales बढकर आई।
अब कम्पनी किस पर ज्यादा ग्रोथ दिखाऐगी यह तो आने वाला समय या रिजल्ट ही बताऐगा।
———————————-
#TVSmotors #TVSmotorsresults #TVSmotorsdecemberquarterresults #decemberquarterresults #results #reports #sabziimandi