Tata power — कम्पनी को दिसम्बर तिमाही मे net profit 1076 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी को दिसम्बर तिमाही मे रेवेन्यू from operation 14651 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ। इसमें सभी रेवेन्यू शामिल हैं

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे EBITDA 2417 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी का EBITDA margin 16.5% पर रहा।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही के अंत तक renewable energy segment मे capacity 4270 MW हो गई है।

कम्पनी का एक और प्रोजेक्ट 4752 मेगावाट का तैयार हो रहा जो की कम्पनी की total green energy की capacity 10000 MW तक कर देगा 12 से 24 महिने मे।

सरल भाषा मे बोले तो यह डाटा बिजली बनाने से लेकर उसके distribution तक है जिसमे coal energy, natural gas energy, wind energy, solar energy, renewable energy, सभी शामिल है।

सरल भाषा मे रिजल्ट

कम्पनी को दिसम्बर तिमाही में आय या रेवेन्यू 4926.24 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

खर्चा

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों पर खर्च किए 183.88 करोड़ रुपये।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे EBIT 1081.71 करोड़ रुपये रहा, यही सितम्बर तिमाही मे 968.23 करोड़ था।

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे ब्याज का भुगतान किया 533.32 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 158.16 करोड़ रुपये, यही सितम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 51.56 करोड़ था।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे net profit 527.08 करोड़ रुपये रहा, यही सितम्बर तिमाही मे 410.26 करोड़ था।

Note — यह रिजल्ट डाटा audited results data है जो काट छांट के बाद पेश किया जाता है।

उदाहरण के तौर पर यह टाटा पावर का रिजल्ट है टाटा रिन्यूअल ऐर्नजी का नही,

———————————-
#tatapower #tatapowerresults #tatapowerdecemberquarterresults #Decemberquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content