M&M LTD — कम्पनी को दिसम्बर तिमाही मे standalone net profit 2454 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे revenue from operation 25642 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे EBITDA 3590 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ
कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे 2,11,000 यूनिट गाडिया बेची है, वह UV वाहन 1,19,000 बेचे।
कम्पनी बता रही है की दिसम्बर तिमाही मे उनका auto market share बढकर आया है।
कम्पनी बता रही है की उनका auto or farm बिजनेस दौनो अच्छा कर रहे हैं, वह उनका suv market शेयर देश मे नम्बर वन पर है।
सरल भाषा मे रिजल्ट
कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू प्राप्त किया 25642.36 करोड़।
खर्चा
कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च किए 17803 करोड़ रुपये।
कम्पनी ने माल की खरीदारी की 958.61 करोड़ रुपये।
कम्पनी ने कर्मचारियों पर खर्च किए 1134.27 करोड़ रुपये।
कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 3155.55 करोड़ रहा, यही सितम्बर तिमाही मे EBIT — 4400.14 करोड़ रुपये था।
कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे ब्याज पर भुगतान किया 34.82 करोड़ रुपये।
कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 666.75 करोड़ रुपये, यही सितम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान 915.33 करोड़ रुपये किया था।
कम्पनी को दिसम्बर तिमाही मे net profit 2453.98 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ, यही सितम्बर तिमाही मे net profit 3451.88 करोड़ था।
———————————-
#mahindra&mahindra #mahindra&mahindraresults #M&M #M&Mresults #M&Mdecemberquarterresults #decemberquarterresults #results #reports #sabziimandi