Hero Motocorp — कम्पनी को दिसम्बर तिमाही मे net profit 51 % yoy बढकर 1073 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी को दिसम्बर तिमाही मे रेवेन्यू 21% yoy से बढ़कर 9724 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

कम्पनी ने 75 रूपये का interim Dividend देने का ऐलान किया है।

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे 14.6 लाख यूनिट गाडिया बेची है।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे EBITDA 1363 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी बता रही है की वह ओटो पार्टस और accessories & merchandise बिजनेस को बढा रहे हैं, अभी तक इस बिजनेस ने इस साल 5000 करोड़ का रेवेन्यू कर लिया है।

कम्पनी बता रही है की वह जल्द ही capex करके अपनी capacity बढाने की कोशिश करेगी , capex plan मे तकरीबन 600 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

कम्पनी बता रही है की वह अपने electric vehicles ( EV) की पहुच देश के 100 शहरों तक पहुँचा चुके हैं, वह साथ ही साथ charging infrastructure भी बढा रहे हैं Ather के साथ।

कम्पनी बता रही है आने वाले समय मे वह अपने नए लांच व नए प्रोडक्ट भी बाजार मे उतारने को तैयार है।

सरल भाषा मे रिजल्ट

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे आय या रेवेन्यू 9723 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ।

खर्चा

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे raw materials पर खर्च किए 6488.57 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे माल खरीदा 2.31 करोड़ रुपये।

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे कर्मचारियों पर खर्च किए 56.16 करोड़ रुपये।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे EBIT — 1417.03 करोड़ रुपये रहा।

कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही मे टैक्स का भुगतान किया 343.65 करोड़ रुपये।

कम्पनी का दिसम्बर तिमाही मे net profit 1073.38 करोड़ रहा।

Note — एक बात नोटिस करने वाली है कम्पनी के पैसा इतना कैश पडा है की उन्हें उधार लेने या लोन लेकर काम करने की जरूरत नही पडती इसलिए किसी भी तरह का ब्याज भुगतान का उल्लेख नही है।

सरल भाषा मे बोलू तो कम्पनी cash rich company है।

———————————-
#Heromotocorp #Heromotocorpresults #Heromotocorpdecemberquarterresults #decemberquarterresults #results #reports #sabziimandi

Exit mobile version
Skip to content